मुजफ्फरपुरः गरमी लगातार लोगों को परेशान कर रही है. वहीं शहरी क्षेत्र के सभी मोहल्लों में लोग पानी संकट ङोल रहे हैं. निगम के चापाकल मरम्मत को लेकर भी मामला ठंडे बस्ते में चला गया है. तपती गरमी व चिलचिलाती धूप में लोगों को पानी के लिए एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्लों का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
दूसरी ओर निगम के पंप चालू हालत में रहने के बावजूद बिजली नहीं रहने की वजह से लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बिजली नहीं रहने के कारण व पंपों की जजर्र स्थिति होने के कारण मात्र दो से तीन घंटे ही पंप चल पा रहे हैं. पानी की सबसे अधिक परेशानी शहर के सिकंदरपुर, चंदवारा, जेल चौक, पुरानी बाजार, पंखा टोली, बालूघाट, माड़ीपुर, जूरन छपरा, मालीघाट में है. इन मोहल्लों से पानी के संकट को लेकर नगर निगम कार्यालय को लगातार शिकायतें मिल रही हैं.