Advertisement
15 घंटे लेट रही अमरनाथ एक्सप्रेस, यात्रियों में रोष
मुजफ्फरपुर : अमरनाथ एक्सप्रेस (डाउन) रविवार को करीब 15 घंटे लेट रही. इससे यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं, अवध असम करीब 10 घंटे लेट रही. ट्रेन के लेट आने से यात्रियों में काफी आक्रोश था. यात्री किसी तरह से जंक्शन पर समय काट रहे थे. हर घंटे बाद यात्री पूछताछ काउंटर पर अपने ट्रेन […]
मुजफ्फरपुर : अमरनाथ एक्सप्रेस (डाउन) रविवार को करीब 15 घंटे लेट रही. इससे यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं, अवध असम करीब 10 घंटे लेट रही. ट्रेन के लेट आने से यात्रियों में काफी आक्रोश था. यात्री किसी तरह से जंक्शन पर समय काट रहे थे. हर घंटे बाद यात्री पूछताछ काउंटर पर अपने ट्रेन की जानकारी लेने के लिए चक्कर काटते रहे.
ये ट्रेनें रहीं लेट: अमरनाथ एक्सप्रेस 15 घंटे, सप्तक्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे, अवध असम 10 घंटे, गोदिंया एक्सप्रेस 9 घंटे, स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस 8 घंटे , लिच्छवी एक्सप्रेस 9 घंटे.
पत्नी को सीट पर बैठाने को लेकर नोकझोंक
सप्तक्रांति ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर रविवार को जंकशन पर यात्री आपस में भिड़ गये. महिला बोगी से सटे सामान्य बाेगी में सीट पर महिला को बैठाने को लेकर दो यात्री आपस में उलझ गये दोनों यात्री अपनी पत्नी को सीट पर बैठाना चाहते थे. दोनों अपनी जिद पर अड़े थे. इस दौरान दोनों पक्षों में नोेकझोंक भी हुई. जीआरपी के जवान ने पहुंच कर मामला शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement