थानाध्यक्ष ने कहा, किसी भी सूरत में नहीं बिगड़े विधि व्यवस्था
मुजफ्फरपुर: बस के टाइमिंग के विवाद को लेकर शुक्रवार को फिर बैरिया में दो बस संचालकों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मामले की सूचना मिलने पर अहियापुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार बस स्टैंड में पहुंचे. दोनों बस संचालकों के साथ बैठकर समझाया और कहा कि नियम के तहत आपस में मामला सुलझाये. किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था नहीं बिगड़नी नहीं चाहिए.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बेतिया से पटना रूट के बस में टाइमिंग को लेकर विवाद है. एक पक्ष को मुजफ्फरपुर तो दूसरे पक्ष को पटना आरटीए से परमिट पर काउंटर साइन कराना है. इसमें दोनों पक्ष के कागजात दुरुस्त नहीं है. ऐसे में पहले दोनों पक्ष अपने परमिट के कागजात पर काउंटर साइन कराकर उसे दुरुस्त करे. इस मामले में आरटी सचिव ने डीटीओ को जांच का निर्देश दिया है. इस बीच किसी कारणवश यहां विधि व्यवस्था बिगड़ती है तो दोनों बस संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मामले में डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर मामले की जांच की जायेगी. इधर बताते चले कि टाइमिंग व काउंटर साइन का विवाद काफी पुराना मामला है. ऐसी स्थिति में प्रशासनिक स्तर पर वरीय अधिकारियों को इसमें हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाना होगा. ताकि बस स्टैंड में आगे विधि व्यवस्था न बिगड़े.