मुजफ्फरपुर : मार्च में ही शहरी क्षेत्र का भू-जल स्तर सामान्य से 12 फुट नीचे चला गया है. बूढ़ी गंडक से सटे शहर के कई इलाकों में तो यह 35-37 फुट के बीच मापा गया है. अगर जलस्तर तीन से पांच फुट और नीचे गिरता है, तो शहरवासियों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार को निगम प्रशासन ने शहर के पांच प्रमुख इलाकों में भू-जल स्तर की जांच करायी. इसमें सबसे ज्यादा
Advertisement
िचंता : शहर में 12 फुट नीचे गिरा जलस्तर
मुजफ्फरपुर : मार्च में ही शहरी क्षेत्र का भू-जल स्तर सामान्य से 12 फुट नीचे चला गया है. बूढ़ी गंडक से सटे शहर के कई इलाकों में तो यह 35-37 फुट के बीच मापा गया है. अगर जलस्तर तीन से पांच फुट और नीचे गिरता है, तो शहरवासियों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ […]
िचंता : शहर में
गिरावट बूढ़ी गंडक से सटे चंदवारा, सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट, बालूघाट इलाके में है. शेष इलाके में 32-35 फुट के बीच पानी है.
तेजी से गिर रहे जलस्तर को देख निगम प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है. गुरुवार को निगम में छुट्टी होने के बावजूद जलापूर्ति शाखा के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात दिखे. नगर आयुक्त जल संकट से निबटने की वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश में जुटे हैं.
शहर में जलस्तर ::
शहरी इलाके अभी 20 दिनों पहले
माड़ीपुर-भगवानपुर 34 फुट 30 फुट
ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, बैरिया 32 फुट 27 फुट
सिकंदरपुर 35 फुट 30 फुट
चंदवारा मारवाड़ी स्कूल पंप हाउस 37 फुट 31 फुट
मिठनपुरा, बेला 29 फुट 26 फुट
20 दिनों में पांच से सात फुट नीचे गया पानी, 40 फुट पहुंचा, तो होगा भीषण जलसंकट
हैंडपंप से पानी की जगह निकल रही हवा
सामान्य से 12 फुट नीचे जलस्तर के जाने से चंदवारा, लकड़ीढाही, जूरन छपरा, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट आदि इलाके में हैंडपंप से पानी की जगह हवा निकल रही है. निगम के पंप हाउस ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है. पानी की आपूर्ति काफी धीमी रफ्तार से हो रही है.
22-25 फुट है शहर का सामान्य जलस्तर, तेजी से गिरावट होने से निगम प्रशासन बेचैन
मिठनपुरा-कन्हौली व बेला इलाके में स्थिति सामान्य
नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक मिठनपुरा, बेला व कन्हौली इलाके में जलस्तर अभी शहर के शेष हिस्से की अपेक्षा सामान्य है. मिठनपुरा में जलस्तर 29 फुट नीचे है, जो सामान्य से पांच-सात फुट नीचे गया है. निगम सूत्रों का कहना है कि इस इलाके में पिछले वर्ष बाढ़ आयी थी.
काफी दिनों तक पानी जमा था. इस कारण जलस्तर में धीरे-धीरे गिरावट हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement