मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में भर्ती आकाश कुमार की मौत मंगलवार देर रात अज्ञात बीमारी से हो गयी. दो वर्षीय आकाश कुमार पूर्वी चंपारण बंजरिया थाना के खैरा गांव निवासी मुकेश मांझी का बेटा था. उसे बेहोशी की हालत में ही भर्ती कराया गया था. हालांकि उसका ब्लड सैंपल को जांच के लिये पैथोलॉजी विभाग में […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में भर्ती आकाश कुमार की मौत मंगलवार देर रात अज्ञात बीमारी से हो गयी. दो वर्षीय आकाश कुमार पूर्वी चंपारण बंजरिया थाना के खैरा गांव निवासी मुकेश मांझी का बेटा था. उसे बेहोशी की हालत में ही भर्ती कराया गया था. हालांकि उसका ब्लड सैंपल को जांच के लिये पैथोलॉजी विभाग में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पायेगी कि उसकी मौत एइएस से हुई है या किसी अन्य बीमारी से हुई है.
इधर, एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि पांच बच्चों में एइएस बीमारी के लक्षण मिले है. डॉक्टरोंं ने सीतामढ़ी सुरसंड की डेढ़ वर्षीय नंदनी कुमारी व सोनम कुमारी में एइएस बीमारी की पुष्टि की है. हालांकि नंदनी की हालत में अभी सुधार है. शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रजमोहन ने भर्ती दो बच्चों में एइएस की पुष्टि की है.
डॉक्टरों ने बताया कि आकाश के भर्ती होने के बाद उसके लक्षण के आधार पर इलाज किया जा रहा था. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही आकाश तेज बुखार व चमकी की समस्या से ग्रसित हो गया था. उसको गांव के एक डॉक्टर से इलाज कराया गया. लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. इसी तरह तीन दिन से पीआईसीयू सीतामढ़ी सुरसंड की डेढ़ वर्षीय नंदनी की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉ. ब्रजमोहन ने बताया कि नंदनी में हरपीस वायरस इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई है. उसकी हालत में सुधार है. देखें पेज 05 भी
एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में चल
रहा इलाज, एक गंभीर
मोतिहारी के बंजरिया का रहने वाला था आकाश
बुधवार को औराई की सुंदरी कुमारी हुई भर्ती
पांच बच्चों में एइएस
के मिले लक्षण
2013 में पीआरटी, अब तक नहीं शुरू हुआ शोध
मजाक बनी पीएचडी l बीआरए बिहार विवि की उदासीनता से रिसर्च करना हुआ मुश्किल