मुजफ्फरपुर : फाइनेंसकर्मी को लूटने के इरादे से जुटे गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर मौके से फरार अन्य शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. चिह्नित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार की देर रात अहियापुर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनकी निशानदेही पर औराई सहित शहर के कई इलाके में पुलिस टीम ने छापेमारी की.
Advertisement
लुटेरों की तलाश में औराई में छापेमारी, दो संदिग्ध धराये
मुजफ्फरपुर : फाइनेंसकर्मी को लूटने के इरादे से जुटे गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर मौके से फरार अन्य शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. चिह्नित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार की देर रात अहियापुर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनकी निशानदेही पर औराई सहित शहर के कई इलाके […]
अहियापुर पुलिस छोटू शाही, सिकंदर तूफान, सुनील गुप्ता सहित पांच शातिर अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. उक्त सभी अपराधी एक फाइनेंसकर्मी को लूटने के इरादे से सहबाजपुर में जुटे थे. इसका खुलासा सहबाजपुर में लोडेड पिस्तौल के साथ धराये नीरज व अखिलेश ने किया था. सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अहियापुर पुलिस सहबाजपुर में छापेमारी कर इन दोनों अपराधियों को दबोचा था. मौके से पांच अपराधी फरार हो गये थे.
पूछताछ में उक्त दोनों के इस कांड में संलिप्तता की बात सामने नहीं आयी है. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए उठाया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि हाल ही में जेल से निकलने के बाद नीरज लूटपाट के लिए सुनील गुप्ता, सिकंदर तूफान, छोटू शाही के साथ ही एक दर्जन लोगों के साथ मिलकर गिरोह तैयार किया था. गिरोह में औराई, कटरा, कांटी व मोतीपुर के युवक भी शामिल हैं. हालांकि, पुलिस किसी को भी हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement