Advertisement
ईसाई समुदाय ने प्रार्थना के साथ मनाया खजूर रविवार
मुजफ्फरपुर : ईसाई समुदाय ने रविवार को खजूर रविवार मनाया. इस मौके पर लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसीसी चर्च में महोत्सव की शुरुआत की गयी. यहां बिशप कैजिटन, फादर फ्रांसिस, फादर अरविंद, फादर येशुराज व फादर सुनील ने खजूर की डालियों पर जल छिड़क कर उसका शुद्धिकरण किया. इससे पूर्व लोगों ने खजूर की डालियां […]
मुजफ्फरपुर : ईसाई समुदाय ने रविवार को खजूर रविवार मनाया. इस मौके पर लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसीसी चर्च में महोत्सव की शुरुआत की गयी. यहां बिशप कैजिटन, फादर फ्रांसिस, फादर अरविंद, फादर येशुराज व फादर सुनील ने खजूर की डालियों पर जल छिड़क कर उसका शुद्धिकरण किया.
इससे पूर्व लोगों ने खजूर की डालियां अपने हाथों में लेकर चर्च परिसर में ही यात्रा निकाली. होसन्ना के उद्घोष के साथ सभी आगे बढ़ते रहे. यह शब्द ‘दाऊद के पुत्र की जय हो’ के रूप में प्रयोग होता है. मान्यता है कि जब प्रभु यीशु की मृत्यु का वक्त आया, तो उसके पहले वे पवित्र नगर यरूशलम गये. यहां लोगों ने उनके स्वागत में घरों के सामने चादर, कपड़ा व पेड़ों की डालियां रखी. लोगों ने खजूर की डालियां भी बिछायी.
इसके बाद से ही इस दिन को खजूर रविवार के रूप से मनाया जाता है. चर्च में खजूर की डालियों के शुद्धिकरण के बाद सभी लोग उसे अपने घर ले गये. मुकुटमणि ने कहा कि आज से पवित्र सप्ताह की शुरुआत हो गयी है. 30 को गुड फ्राइडे मनाया जायेगा. इससे पूर्व प्रार्थना, उपवास व परहेज रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement