मुजफ्फरपुर : अब कुछ ही घंटे और… फिर हंसी के तराने फिजा में गूंजने लगेगी. शहरवासियों के लिए मस्ती भरी शाम सजने में अब गिनते के घंटे शेष रहे गये हैं. शाम छह बजते ही जिला स्कूल परिसर में हास्य-व्यंग्य के तीर चलने शुरू हो जायेंगे. कभी हंसी के पटाखे गूजेंगे तो कभी तालियों की गड़गड़ाहट. प्रभात खबर लाेगों के लिए लेकर आया है एक ऐसी सुनहरी शाम, जिसमें देश व समाज की बातें तो होंगी, लेकिन सब कुछ हास्य व व्यंग्य की चासनी से लबरेज. देश के नामचीन कवि लोगों के बीच होंगे.
जब वे अपने कविताओं से संवाद करेंगे तो कोई भी उनके हास्य-व्यंग्य के तीरों से बच नहीं पायेगा. प्रभात खबर की इस नायाब शाम को सजाने के लिए दिनेश बावरा, शशिकांत यादव, राजेंद्र मालवीय, शंभु शिखर, रहमी शाक्या, हेमत पांडेय व दीपक पारिख शहर पहुंच रहे हैं. ये जब लोगों से मुखातिब होंगे तो इनकी रचनाएं श्रोताओं से सीधे संवाद करेगी. हास्य व व्यंग्य रस की महफिल में मस्ती के तराने फिजा को रंगीन बनायेंगे. आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है. बस इंतजार है तो शाम होने का. फिर आप होंगे व आपके बीच हास्य व व्यंग्य कविताओं की लंबी शृंखला. इस नायाब शाम में आप सभी आमंत्रित हैं.