मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से देहरादून जानेवाली राप्ती-गंगा एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही फूल हो गयी. ट्रेन के प्लेस होते ही प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर यात्रियों में अफरा-तफारी का माहाैल कायम हो गया. इस पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने आक्रोश जताया. यार्ड में खड़ी ट्रेन की बोगी में कब्जा किये यात्रियों ने बोगी को अंदर से बंद कर दिया, जिसे बाहर खड़े यात्रियों ने काफी खोलने का प्रयास किया. बोगी के अंदर प्रवेश करने के बाद वहां पहले से बैठे यात्रियों से जगह देने की बात कही. इस पर यात्रियों में तू तू मैं-मैं हाेने लगा. अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव कर शांत कराया.
Advertisement
राप्ती-गंगा में यात्रियों का कब्जा,अफरातफरी
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से देहरादून जानेवाली राप्ती-गंगा एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही फूल हो गयी. ट्रेन के प्लेस होते ही प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर यात्रियों में अफरा-तफारी का माहाैल कायम हो गया. इस पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने आक्रोश जताया. यार्ड में खड़ी ट्रेन की बोगी में कब्जा किये यात्रियों […]
यार्ड में चले यात्रियों पर पुलिस के डंडे : यार्ड में लगी राप्ती-गंगा एक्सप्रेस में यात्रियों के चढ़ने के बाद कुछ यात्री अन्य ट्रेनों पर भी चढ़ने प्रयास किया. ड्यू्टी कर रहे आरपीएफ जवान ने लाठी चटकाई.
सप्तक्रांति में अापातकालीन खिड़की से चढ़े यात्री : सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सोमवार को आपातकालीन खिड़की से यात्री अंदर घुसे. कुछ यात्री कपलिंग पर चढ़कर दूसरी ओर जाने लगे. इस दौरान दो यात्री गिरने से बाल-बाल बच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement