कुढ़नी : विगत कुछ वर्षों से असामाजिक तत्व बीडीओ पर जानलेवा हमला करते आ रहे हैं. वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से जिले के सभी बीडीओ में आक्रोश है. ताजा घटनाक्रम में 12 मार्च को सीवान जिले के बड़हरिया ब्लॉक के बीडीओ पर जानलेवा हमला किया गया. घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई.
इस कारण कुढ़नी समेत जिले के सभी बीडीओ असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ ने मामले को गंभीरता से लिया है. संघ ने सरकार व ग्रामीण विकास विभाग के राज्य सचिव को ज्ञापन सौंप दोषियों के गिरफ्तारी व बीडीओ को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी. दोषी को गिरफ्तार नहीं करने पर संघ के आह्वान पर कुढ़नी बीडीओ हरि मोहन कुमार समेत जिले के सभी बीडीओ गुरुवार से हड़ताल पर चले गये. बीडीओ ने बताया कि भय के साये में काम करना मुश्किल है.
बीडीओ पर हमले की निंदा
मुजफ्फरपुर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट की आपात बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान सीवान जिले के बड़हरा प्रखंड विकास पदाधिकारी पर जनप्रतिनिधि द्वारा जानलेवा हमला की निंदा की गयी. साथ ही हमलावरों काे चिह्नित कर गिरफ्तारी की मांग की गयी. घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया. मौके पर जिला सचिव राज कुमार झा, महेंद्र राय, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, धनेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, विश्वंभर कुमार आदि मौजूद थे. कटरा. बीडीओ शम्भा कुमारी बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर हड़ताल पर रही. उन्होंने कहा कि आये दिनों पदाधिकारियों के साथ मारपीट की जाती है. इस कारण जनहित कार्य करने में प्रशासनिक अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
साहेबगंज. सीवान के बड़हरिया के बीडीओ पर जानलेवा हमला के विरोध में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा गुरुवार को हड़ताल पर चले गये. इस कारण अपने-अपने कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. सकरा. प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस कारण प्रखंड कार्यालय का काम काज प्रभावित हुआ.