29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के बाद खुला बाजार, लगा जाम

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान बुधवार को पूरे शहर में बंदी थी. जैसे ही गुरुवार को बाजार खुला, लोग खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ पड़े. इसके कारण सरैयागंज टावर चौक पर जाम लग गया. जाम की स्थिति शाम तक बदस्तूर जारी रही. सरैयागंज टावर पर 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह स्थिति […]

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान बुधवार को पूरे शहर में बंदी थी. जैसे ही गुरुवार को बाजार खुला, लोग खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ पड़े. इसके कारण सरैयागंज टावर चौक पर जाम लग गया.

जाम की स्थिति शाम तक बदस्तूर जारी रही. सरैयागंज टावर पर 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह स्थिति थी कि लोग पैदल भी सड़क पर नहीं चल सकते थे. सरैयागंज चौराहे से चारों ओर निकलने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. दो घंटे के लिए तो पूरी तरह रास्ता ब्लॉक था. इसके बाद जाम खुला, लेकिन शाम तक कुछ-कुछ देर पर जाम की स्थिति बनती रही.

गलियों में भी लगा जाम
इस जाम के कारण सरैयागंज के आस-पास की गलियों में भी जाम लग गया. जाम से बचने के लिए दो पहिया व चार पहिया वाहन वाले गलियों की ओर से जाने लगे. टावर के जाम को देख कर लोग कृष्णा टॉकिज के सामने वाली गली से पंकज मार्केट की ओर निकलने की कोशिश कर रहे थे. इस कारण पंकज मार्केट में भी जाम फंस गया. सूतापट्टी रोड से अंदर निकलने के चक्कर में वहां भी जाम फंसा. पंकज मार्केट रोड से जवाहरलाल रोड जाने वाली गली में टेंपो व चारपहिया वाहन के कारण जाम फंसा.

गर्मी में तप रहे थे लोग
जाम में फंसे लोग धूप में जल रहे थे. पसीने से तरबतर लोगों का बुरा हाल था. चार पहिया वाहन में बैठे लोग तो थोड़ी राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन वाहनों से निकलने वाले धुएं बाइक, साइकिल व रिक्शा पर सवार लोगों के लिए और मुश्किल हो गया. किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. बस सभी एक दूसरे को सही से गाड़ी नहीं चलाने के लिए कोस रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें