24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवीं का छात्र लापता परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका

पांच पदों के लिए आज से नामांकन उसी कॉलेज या संकाय के दो छात्रों को बनाना है प्रस्तावक मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेजों में शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. रविवार तक नामांकन का समय दिया गया है. अध्यक्ष सहित पांच पदाधिकारियों के साथ ही एक हजार […]

पांच पदों के लिए आज से नामांकन
उसी कॉलेज या संकाय के दो छात्रों को बनाना है प्रस्तावक
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेजों में शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. रविवार तक नामांकन का समय दिया गया है. अध्यक्ष सहित पांच पदाधिकारियों के साथ ही एक हजार छात्रों पर एक प्रतिनिधि का चुनाव कॉलेजों में होगा. वहीं पीजी विभाग में प्रतिनिधि का चुनाव होना है. इसके लिए बुधवार से ही नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गयी है.
नामांकन पत्र तीन सेट में तैयार किये गये हैं. फॉर्म के साथ ही बुकलेट में प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन दी गयी है. इसमें दो सेट प्रत्याशी के लिए हैं, जबकि तीसरे सेट में जरूरत होने पर प्रतिनिधि के लिए आवेदन करना है.
प्रत्याशी यदि मतदान या मतगणना स्थल पर प्रतिनिधि रखना चाहेंगे, तो इसके लिए नामांकन पत्र के साथ ही आवेदन करना होगा. सभी प्रत्याशियों के लिए दो प्रस्तावक चाहिए, जो उसी कॉलेज या संकाय के छात्र होने चाहिए. सभी जगह नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
दो प्रत्याशियों के प्रस्तावक नहीं बन सकते छात्र : कोई भी छात्र किसी पद के लिए एक ही प्रत्याशी का प्रस्तावक बन सकता है.
प्रत्याशियों को यह पहले ही सुनिश्चित कर लेना होगा कि उनका जो प्रस्तावक है, वह किसी दूसरे प्रत्याशी के नामांकन पत्र पर भी प्रस्ताव न बने हो, या फिर वह खुद भी प्रत्याशी न हो.
इन पदों पर भरा जायेगा नामांकन पत्र :
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव और एक हजार छात्र पर एक प्रतिनिधि
इस तरह होगा नामांकन पत्र का सेट: प्रपत्र ‘क’ : प्रत्याशी को नामांकन पत्र व अंडरटेकिंग के लिए प्रपत्र-क भरना है. इसे नीली स्याही से स्पष्ट शब्दों में भरने को कहा गया है. इसमें कोई कटिंग नहीं होनी चाहिये.
प्रपत्र ‘ख’ : नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र के लिये प्रपत्र-ख भी दिया जायेगा. यह शपथ पत्र प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अथवा नोटरी पब्लिक के समक्ष लिया जायेगा. यह नामांकन पत्र के साथ ही संलग्न होगा.
प्रपत्र ‘ग’ : छात्रसंघ चुनाव के दौरान कोई प्रत्याशी प्रतिनिधि रखना चाहता है, तो उसे प्रपत्र ‘ग’ भरना होगा. मतदान या मतगणना के समय प्रत्याशी या उसके प्रतिनिधि ही मौजूद रहेंगे. प्रतिनिधि के लिए नामित छात्र की दो फोटो नामांकन पत्र के साथ ही संलग्न किया जायेगा.
प्रपत्र ‘घ’ : नाम वापसी के लिए प्रपत्र-घ दिया जायेगा. यदि कोई उम्मीदवार नामांकन पत्र भरने व उसे वैध पाये जाने के बाद भी चुनाव नहीं लड़ना चाहे, तो निर्धारित समय पर प्रपत्र-घ को भर कर चुनाव से अपना नामांकन वापस ले सकता है.
छात्र जाप ने प्रत्याशियों की सूची जारी की : छात्र जन अधिकार परिषद ने शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिये प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. प्रदेश नेता सम्स आलम गुड्डू की उपस्थिति में जारी की गयी. चुनाव प्रभारी सह जिला अध्यक्ष मंदीप सिंह ने बताया कि शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. इस मौके पर हारुण रसीद, विशाल कुमार, सैफ, नैन वारसी, संजीत यादव, आदित्य रंजन, नीरज सिंह, प्रियरंजन ठाकुर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें