17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में दो नामवालों को भेजा जायेगा नोटिस

मुजफ्फरपुर: वैसे मतदाता जिनके नाम दो विधान सभा क्षेत्र में दर्ज है, उनके नाम हटाने के लिए उन्हें नोटिस दिया जायेगा. नोटिस देने के बाद आपत्ति नहीं देने पर निर्वाचन विभाग उनका नाम मतदाता सूची से हटा देगा. इधर, मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हुई त्रुटि के सुधार के लिए आयोग के निर्देश पर […]

मुजफ्फरपुर: वैसे मतदाता जिनके नाम दो विधान सभा क्षेत्र में दर्ज है, उनके नाम हटाने के लिए उन्हें नोटिस दिया जायेगा. नोटिस देने के बाद आपत्ति नहीं देने पर निर्वाचन विभाग उनका नाम मतदाता सूची से हटा देगा.

इधर, मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हुई त्रुटि के सुधार के लिए आयोग के निर्देश पर पटना में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.

चार से 14 जून के बीच होने वाले प्रशिक्षण में चार जून को एक विधान सभा क्षेत्र में तीन सुपरवाइजर स्तर के कर्मचारी को ट्रेनिंग दी जायेगी. वहीं सात जून को एइआरओ व 14 को सभी 16 इआरओ को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद मास्टर ट्रेनर प्रखंड स्तर पर बीएलओ (बूथ लेबल ऑफिसर ) को ट्रेनिंग देंगे.

बता दें कि मतदाता सूची में चार लाख से अधिक वोटर के नाम की डबल इंट्री की गयी है. इस कारण चुनाव में बोगस वोटिंग की आशंका रहती है. उधर, मतदाता सूची में फोटो आच्छादन कार्य जारी है. निर्वाचन विभाग के अनुसार 99 प्रतिशत वोटर का फोटो जमा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें