मुजफ्फरपुर: दाता कंबल साह मजार के निकट मुसलिम क्लब स्थित बूथ संख्या 153 पर मंगलवार की रात ढ़ाई बजे लघुशंका के लिए जा रहे मतदान कर्मी वीरेंद्र प्रसाद सिंह को सांप ने डस लिया. आनन-फानन में उन्हें एबुंलेंस में लाद कर एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. वहीं उन्हें मतदान की डयूटी से मुक्त करते हुए उनकी जगह दूसरे कर्मी की तैनाती कर दी गयी.
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र प्रसाद सिंह गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर पटशर्मा गांव के रहने वाले है. वे शिक्षक के पद पर औराई के महरौली स्कूल में कार्यरत है. बुधवार को मतदान में पोलिंग वन के रुप में उनकी ड्यूटी नगर विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 153 पर थी. मंगलवार की रात वे पोलिंग पार्टी के साथ मुसलिम क्लब बूथ पर ही थे. बूथ पर बिजली की व्यवस्था नहीं होने से अंधेरा था. वही बूथ पुराने खंडहर नुमा भवन में है. ढ़ाई बजे के आसपास वे लघुशंका के लिए जगे. लघु शंका के बाद वे वापस जाने के लिए जैसे ही मुड़े, उनके पैर को सांप ने लपेट लिया. उन्होंने बताया कि सांप के लपेटे में आते ही उनका शरीर ठंडा पड़ गया. उन्होंने पैर को झाड़ने का प्रयास किया, जिस पर सांप ने डस लिया. उन्होंने वापस आ कर पीठासीन पदाधिकारी नवीन कुमार को जानकारी दी.
टार्च की रोशनी में देखा तो पैर से खून निकल रहा था. महज संयोग था कि पीठासीन पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग से थे. उन्होंने फौरन काटे हुए स्थान में चीरा लगाया. एंबुलेंस को बुला एसकेएमसीएच में भरती कराया, तब उनकी जान बच पायी. इधर, बुधवार को डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी. वह फिलहाल ब्रrापुरा में अपने रिश्तेदार के यहां टिके हैं.