मुजफ्फरपुर: नाम क्या है. कहां से आ रहे हैं.. परची दिखाइए..वोट दीजिए. सीधा घर जाइए. बूथ के पास भीड़ लगाना मना है. आपको हिरासत में लिया जा सकता है. बुधवार की दोपहर डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र शहरी क्षेत्र के बूथों का जायजा ले रहे थे.
गोला रोड के पास गांधी पुस्तकालय स्थित बूथ संख्या 77 पर भीड़ को देख उनका काफिला रुक गया. गोला बांध रोड में युवकों की टोली देख उन्हें हटने को कहा गया. गांधी पुस्तकालय बूथ पर तेज धूप में लंबी कतार देख डीएम ने फौरन वहां टेंट लगाने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर आधे घंटे के अंदर टेंट लगा दिया गया.
वहां से डीएम व एसएसपी का काफिला एमएसकेवी बूथ की तरफ चल पड़ा. इसके पूर्व सुबह आठ बजे के करीब एसएसपी ने अकेले ही पूरे शहर का भ्रमण कर बूथों का जायजा लिया गया. बूथ संख्या 73 पर एसएसपी ने सभी पार्टियों के पोलिंग एजेंट का पहचान पत्र चेक करते हुए पूछताछ की. एसएसपी चंदवारा, आबेदा स्कूल, मिठनपुरा के बूथों का जायजा लेते हुए बेला पहुंचे. उद्योग केंद्र में बने बूथ का निरीक्षण कर वे मिठनपुरा चौक पहुंचे.