मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य विभाग 3 से 8 जून तक जिले में टीकाकरण अभियान चलायेगा. इसके तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो, डीपीटी व बीसीजी सहित अन्य टीके दिये जायेंगे. इस दौरान हाई रिस्क वाले जोन में विशेष अभियान चलाकर बच्चों को टीका दिया जायेगा.
इस बाबत शुक्रवार को डीडीसी प्रणव कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को टीकाकरण अभियान को पूरी मुस्तैदी से चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभियान में एक भी बच्च छूटना नहीं चाहिए.
डीडीसी ने 16 जून से चलने वाले प्लस पोलियो अभियान को भी सफलतापूर्वक संचालन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछली बार पल्स पोलियो अभियान में मोतीपुर में 50 बच्चे छूट गये थे. इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए. सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि टीकारण अभियान के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी भी अभियान पर नजर रखेगी. बैठक में एसीएमओ डॉ जेपी रंजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ दिनेश्वर सिंह, डॉ हसीब असगर सहित ब्लॉक हेल्थ मैनेजर मौजूद थे.