मुजफ्फरपुर. मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन सोमवार को दोनों पालियों में मातृभाषा विषय की परीक्षा ली गयी. सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सख्त जांच के बाद केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. मातृभाषा की परीक्षा के दोनों पालियों में 533 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसमें पहली पाली में 36,496 बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि 269 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 35,633 बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि 266 अनुपस्थित रहे. डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई है. किसी भी परीक्षार्थी को नकल करते हुए निष्कासित नहीं किया गया है.
कुछ छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र ऑउट ऑफ सिलेबस था. इससे हमलोगों को काफी परेशानी हुई. बीबी कॉलेजिएट से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी राहुल कुमार, दीपक कुमार, धीरज कुमार, गौरव कुमार, अंकित कुमार आदि ने बताया कि कुछ प्रश्न आॅउट ऑफ सिलेबस थे. मॉडल प्रश्नपत्र से भी प्रश्न नहीं मिल रहे थे.