Advertisement
मुजफ्फरपुर : वोटर लिस्ट भेजने के लिए आज अंतिम दिन
मुजफ्फरपुर : छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित होते ही कैंपस में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति, राजद, लोजपा, रालोसपा समेत तमाम छात्र संगठन अपनी-अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इस बीच विवि प्रशासन चुनाव की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं रह जाये, इसकी तैयारी में जुटा है. […]
मुजफ्फरपुर : छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित होते ही कैंपस में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति, राजद, लोजपा, रालोसपा समेत तमाम छात्र संगठन अपनी-अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.
इस बीच विवि प्रशासन चुनाव की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं रह जाये, इसकी तैयारी में जुटा है. पीजी विभाग के साथ कॉलेजों में वोटर लिस्ट फाइनल हो गया है. अधिकतर कॉलेज व पीजी डिपार्टमेंट ने अपने-अपने वोटर लिस्ट विवि को भेज दिये हैं.
कुछ शेष रह गये हैं, उन कॉलेज व पीजी विभागों को मंगलवार तक हर हाल में भेज देना है. इसके बाद विवि प्रशासन 28 को चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा. इधर, कैंपस में अपने-अपने पक्ष के जहां उम्मीदवारों की तलाश में छात्र संगठन जुट गये हैं. वहीं बैनर-पोस्टर लगा प्रचार-प्रसार भी तेज हो गया है. एलएस कॉलेज से लेकर विवि कैंपस तक में जगह-जगह दीवार पर बैनर-पोस्टर लगा दिये गये हैं. अभाविप की तरफ से रात्रि में दीवार पर पेंटिंग कर वोट देने की अपील की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement