17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : ब्रेकर बनाने को लेकर धर्मपुर में बवाल, तीन घंटे जाम रहा एनएच 77

मुजफ्फरपुर : मीनापुर के धर्मपुर हादसे के एक िदन बाद रविवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणोंं ने 11 बजे से लेकर दो बजे तक जम कर बवाल किया. सड़क पर ही ड्राम रख कर एनएच 77 को जाम कर दिया. डीएम व एसएसपी को बुलाने की […]

मुजफ्फरपुर : मीनापुर के धर्मपुर हादसे के एक िदन बाद रविवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणोंं ने 11 बजे से लेकर दो बजे तक जम कर बवाल किया. सड़क पर ही ड्राम रख कर एनएच 77 को जाम कर दिया. डीएम व एसएसपी को बुलाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि शनिवार को दोनों अधिकारियों ने ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया था.
जाम की सूचना पर पहुंचे मीनापुर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने लोगों को समझाने की कोशिश की, वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे.
जाम लगने से मुजफ्फरपुर -सीतामढ़ी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कड़ी धूप की वजह से बस में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने कई यात्रियों से हाथापाई भी की. सूचना मिलते ही एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय, अहियापुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे.
दो बजे के करीब सड़क जाम कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ दिया. जाम कर रहे सत्य नारायण सहनी, विलास सहनी व द्वारिक सहनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. तीनों को हिरासत में लेने पर गांव की महिलाओं ने कुछ देर के लिए हंगामा कर दिया. पुलिस से नोकझोंक होने पर डीएसपी ने उन्हें समझा कर मामला शांत कराया.
उधर, एसकेएमसीएच में भर्ती चांदनी खातून की तबियत रविवार की दोपहर बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उसके शरीर का एक भाग काम नहीं कर रहा था. सभी भर्ती मरीज को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, वैशाली के सांसद रामा सिंह व सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे. सोमवार को मीनापुर प्रखंड के सभी स्कूलों को दो मिनट के शोक सभा का आयोजन करने के बाद बंद रखा गया है.
एक साथ निकले पांच जनाजे
धर्मपुर हल्दिया टोले से एक साथ पांच मासूमों का जनाजा निकला. इससे गांव का माहौल गमगीन हो गया. दस बजे के करीब गांव में मासूमों को दफनाया गया. इस दौरान एनएच पर भारी भीड़ थी. हर किसी के आंखों से आंसू झलक रहे थे.
12.42 बजे गुजरी मनोज की गाड़ी
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला कि शनिवार की दोपहर 12.42 बजे बोलेरो रुन्नीसैदपुर टॉल प्लाजा पार की है. हालांकि गाड़ी कौन चला रहा है, यह तस्वीर से स्पष्ट नहीं है.
नौ बच्चों की मौत में मनोज बैठा पर प्राथमिकी
19 बच्चों को रौंदने के मामले में रविवार की शाम प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. चार पोती को खोने वाले धर्मपुर हल्दिया टोला के दारोगा मियां के बयान पर सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाना के फतेहपुर गांव निवासी वाहन स्वामी सह चालक मनोज बैठा को नामजद आरोपित किया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि मनोज ने सबसे पहले डीलर से राशन लेकर लौट रही सकीना खातून व सबिना खातून को कुचला. उसके बाद भागने के क्रम में स्कूली बच्चों को रौंद डाला. दूसरी ओर पुलिस इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह के बयान पर सड़क जाम करने के मामले में पांच नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें