Advertisement
बस के बाद ऑटो चालकों ने बढ़ाया किराया
भाड़ा में एक से तीन रुपये तक की बढ़ोतरी एक मार्च से लागू होगा नया किराया मुजफ्फरपुर : बस के बाद ऑटो चालकों ने किराये में एक से तीन रुपये की बढ़ोतरी की है. रविवार को बैरिया स्थित ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ कार्यालय में अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलु की अध्यक्षता में […]
भाड़ा में एक से तीन रुपये तक की बढ़ोतरी
एक मार्च से लागू होगा नया किराया
मुजफ्फरपुर : बस के बाद ऑटो चालकों ने किराये में एक से तीन रुपये की बढ़ोतरी की है. रविवार को बैरिया स्थित ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ कार्यालय में अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलु की अध्यक्षता में बैठक कर किराये बढ़ाने पर निर्णय लिया गया.
बैठक में इन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस शुल्क के अलावा डीजल व मोबिल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
ऐसे में ऑटो का किराया बढ़ाना पड़ रहा है. नये किराये की सूची सभी मार्ग के ऑटो चालकों को जल्द दी जायेगी. एक मार्च से नया किराया लागू होगा. इन्होंने बताया कि मंगलवार तक आरटीए सचिव को संशोधित किराये की सूची सौंप दी जायेगी. बैठक में मो निजाम, सूचना मंत्री चंद्रभूषण झा, मंगल कुरैशी, पप्पू गुप्ता, बबलू पासवान, संजय चौधरी, कृष्ण मुरारी, नवल राय, ब्रज मोहन पासवान, मदन श्रीवास्तव, मो रूस्तम, चंदन राय, राकेश राय, साकेत, उमालाल साह, मो फिरोज, गणेश कुमार सहित सैकड़ों चालक मौजूद थे.
आरटीए से तय नहीं होता किराया
मुजफ्फरपुर. ऑटो का किराया तय करने का अधिकार आरटीए सचिव है. इसके लिए विभाग की ओर से एक परफॉरमा भी जारी किया जा चुका है. लेकिन इसका पालन कही नहीं होता है. ऑटो चालक के यूनियन दो तीन साल में एक बार बैठक कर खुद से किराया तय करते हैं और इसकी सूची आरटीए को सौंपकर किराया बढ़ा देते हैं. इसका बोझ आम जनता पर पड़ता है. इस संबंध में परिवहन विभाग पटना की ओर से समय-समय पर अधिसूचना जारी की जाती है. लेकिन इसका पालन नहीं होता है.
मुख्य मार्ग का किराया
बैरिया से कंपनीबाग-सरकारी बस स्टैंड व जूरन छपरा 12, रेलवे स्टेशन 13, जीरोमाइल 8, कांटी 15,
जीरोमाइल से टावर-सिकंदरपुर चौक 10, कंपनीबाग-जूरन छपरा 12, रेलवे स्टेशन 15, भगवानपुर 16 रुपये
भगवानपुर से रेलवे स्टेशन-कंपनीबाग 12, कांटी 18, जेल चौक 20, रामदयालु 12 रुपये.
कच्ची पक्की से केरमा 20, संजय सिनेमा से बड़का गांव 22 रुपये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement