मुजफ्फरपुर : सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर से 11 दिवसीय रंगीलो फाल्गुनियो महोत्सव की शुरुआत आज से होगी. इसकी तैयारी में श्याम भक्त गुरुवार को जुटे रहे. लोगों पर होली का उमंग था, तो खांटू जाकर निशान चढ़ाने का उत्साह भी. 11 दिवसीय महोत्सव के प्रत्येक दिन सुबह में श्याम मंदिर से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. महोत्सव के अंतिम दिन श्याम बाबा का शृंगार फूलों, चंदन व केशर से होगा. सभी भक्त एक साथ श्याम बाबा के साथ इत्र की होली खेलेंगे.
मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि पहले दिन मंदिर से प्रभातफेरी निकलेगी. श्याम भक्त भजन गाते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अन्नपूर्णा ढांढ़ण शक्ति मंदिर तक जायेंगे. महोत्सव की तैयारी में राजेंद्र सुरेका, नवीन सरावगी, शंकर केजरीवाल, प्रदीप खंडेलिया, किशन तुलस्यान, सोहन अग्रवाल, पप्पू सिंघानिया, हरिओम गुप्ता, मंटू सुरेका, नवल किशोर सुरेका मुख्य रूप से शामिल हैं.