कटरा, मुजफ्फरपुरः भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज ने कहा, यह चुनाव निराशा व हताशा के गर्त में गिरे भारत को उबारने का चुनाव है. नाउम्मीदी में डूबे हुए भारत को उजाला दिखाने का चुनाव है. क्योंकि 2004 में भाजपा के शासन की समाप्ति के समय देश का जो मनोबल ऊंचा था, युवा आत्मविश्वास से ओत प्रोत थे, उसे दस वर्षो के कांग्रेस के कुशासन ने तोड़ कर रख दिया है. आलम यह है कि आज छोटा देश भी आंख दिखाता है और कांग्रेस की मनमोहन सरकार चुपचाप देखती रहती है. भाजपा नेत्री रविवार को मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के कटरा प्रखंड के धनौर गांव में पार्टी प्रत्याशी अजय निषाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं.
1977 में अपने धनौर (कटरा) के प्रवास को याद करते हुए उन्होंने कहा, उस समय भी देश में लोकसभा का चुनाव असाधारण था और आज का चुनाव भी असाधारण है़ उस वक्त भी कांग्रेस शासन की तानाशाही के खिलाफ अवाम था, आज 37 वर्षो के बाद भी अवाम कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने दस साल में महंगाई की मार, घोर भ्रष्टाचार, घोटाले की भरमार, किसानों की हाहाकार, बंद कारोबार, मंद व्यवसाय, युवा बेरोजगार, महिलाओं से दुराचार, लोकतांत्रिक संस्थाओं से र्दुव्यवहार व पाकिस्तानी सैनिकों के अत्याचार सहने जैसे दस कारनामे किये हैं. कांग्रेस ने घोटालों की सभी हदें पार कर दीं. उसने तीनों लोक में घोटाला किया. पृथ्वी पर सीडब्ल्यूूजी घोटाला, आकाश में स्पेक्ट्रम घोटाला व पाताल में कोयला घोटाला किया.
उन्होंने कहा, देश में परिवर्तन की लहर चल रही है व देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए वे अजय निषाद रूपी कमल उन्हें दें, ताकि नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बन सके, जो देश के मान-सम्मान की रक्षा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार व महिलाओं को सुरक्षा दिला सकें. सभा को प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, सांसद निखिल कुमार चौधरी, विधायक वीणा देवी, रामसूरत राय, अनिल शर्मा, पूर्व विधायक वीणा शाही, रवींद्र सिंह, रत्नेश सिंह, प्रत्याशी अजय निषाद आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह व संचालन नीरज नयन ने किया़.