नगर आयुक्त ने एस्सेल को पत्र लिख लाइट को लगाने का दिया निर्देश
Advertisement
पोल शिफ्टिंग में गायब हुई एलइडी स्ट्रीट लाइट
नगर आयुक्त ने एस्सेल को पत्र लिख लाइट को लगाने का दिया निर्देश मुजफ्फरपुर : शहर के माड़ीपुर से कलमबाग, अघोरिया बाजार होते हुए मिठनपुरा चौक तक सड़क का चौड़ीकरण कर पोल शिफ्टिंग के दौरान नगर निगम की ओर से लगायी गयी एलइडी व सोडियम वैपर लाइट गायब हो गयी है. निगम के विद्युत शाखा […]
मुजफ्फरपुर : शहर के माड़ीपुर से कलमबाग, अघोरिया बाजार होते हुए मिठनपुरा चौक तक सड़क का चौड़ीकरण कर पोल शिफ्टिंग के दौरान नगर निगम की ओर से लगायी गयी एलइडी व सोडियम वैपर लाइट गायब हो गयी है. निगम के विद्युत शाखा के कर्मचारियों ने इसकी खोजबीन की है, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पायी. नगर आयुक्त संजय दूबे तक जब यह मामला पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल एस्सेल को पत्र लिख कर गायब एलइडी व सोडियम वैपर लाइट को अविलंब जहां लगा था, उसे लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने लगाने के बाद इसकी लिखित सूचना देने को भी कहा है.
मस्जिद चौक पर खतरनाक बनी है हाइमास्ट लाइट
मस्जिद चौक पर लगी हाइमास्ट का तार टूट कर ऊपर ही लाइट में फंस गया है. इससे कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. निगम प्रशासन ने अनहोनी घटना होने की आशंका को देखते हुए पावर ग्रिड मधौल व एनटीपीसी कांटी के जीएम को एक पत्र लिखा है. हाइमास्ट लाइट के टूटे तार को ठीक करने के लिए नगर आयुक्त ने हाइड्रोलिक सीढ़ी की मांग की है. नगर निगम के पास उतनी ऊंचाई का कोई क्रेन उपलब्ध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement