मुजफ्फरपुर : वर्चस्व को लेकर गुरुवार की शाम लक्ष्मी चौक पर दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर 15 मिनट तक खूब हॉकी-स्टिक व लात-घूंसे चले. घटना की सूचना पर ब्रह्मपुर थानेदार दारोगा धर्मेंद्र कुमार व पुरुषोत्तम पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो एक पक्ष पुलिस लाइन व दूसरा पक्ष बैरिया की ओर भाग गया. दो पक्षों की भिड़ंत के दौरान दो छात्र जो लक्ष्मी चौक पर नाश्ता कर रहे थे, जख्मी हो गये. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
देर शाम तक पुलिस लक्ष्मी चौक से लेकर पुलिस लाइन तक गश्त लगाती रही. एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि लक्ष्मी चौक पर वर्चस्व को लेकर पिछले सप्ताह भी दो गुटों में भिड़ंत हुई थी, लेकिन बवाल बड़ा नहीं होने के कारण मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया. गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे करीब 50 की संख्या में बाइक से दोनों पक्षों से युवक लक्ष्मी चौक पहुंच गये. सभी लाठी-डंडे, विकेट व हॉकी स्टिक से लैस थे. लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया. करीब 15 मिनट तक दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन से अधिक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.