अपाचे दस्ता ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
लिफ्ट मांगने पर भी नहीं रूका एंबुलेंस, दिखे चार अपराधी
अपाचे दस्ता ने दिया घटना को अंजाम पत्नी की बुआ के घर गये थे डेरा चौक,काले कपड़े मे थे अपराधी मीनापुर : नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा वार्ड नम्बर-45 निवासी सोनू चौधरी की पत्नी सुमन देवी को गोली मारने मामले मे दारोगा शंभूशरण गुप्ता ने फर्द बयान लिया. पुलिस को रविवार की पौने 11 बजे […]
पत्नी की बुआ के घर गये थे डेरा चौक,काले कपड़े मे थे अपराधी
मीनापुर : नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा वार्ड नम्बर-45 निवासी सोनू चौधरी की पत्नी सुमन देवी को गोली मारने मामले मे दारोगा शंभूशरण गुप्ता ने फर्द बयान लिया. पुलिस को रविवार की पौने 11 बजे रात में दिये गये बयान में जख्मी सुमन के पति सोनू चौधरी ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं. सोनू ने पुलिस को बताया है कि वह सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के डेराचौक में पत्नी की फुआ के घर गया था. पौने सात बजे में वह घर के लिए वहां से निकला. उसके साथ पत्नी सुमन देवी, पुत्र कृष्णा कुमार, प्रियांशु, दादीया सास सुशिला देवी, साली संजना व साक्षी, साला सानू भी साथ में था. उसके वैगनार गाड़ी को चालक सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी गांव के विजय कुमार चला रहा था. मीनापुर मे मां विध्यंवासिनी पेट्रोल पम्प से थोड़ी दूर आगे बढने पर उसके पुत्र प्रियांशु को उल्टी होने लगा.
चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा गया.वह रूक कर बच्चे को उल्टी कराने लगे. चालक पेशाब करने चला गया.इसी बीच बाइक से पहुंचे बदमाश ने उसे दबोच लिया. उसे कुछ दूर आगे ले गया. इसके बाद बच्चो के सामने ही उसकी पत्नी को गोली मार दिया गया. बच्चे चिखने चिल्लाने लगे. वह किसी तरह अपराधियो के आगोश से जबरन छुड़ाया. इसी बीच पश्चिम दिशा से तेजी से एम्बुलेंस आ रहा था. चिल्ला चिल्ला कर मदद मांगी गयी. लेकिन एंबुलेंस नहीं रूकी. एंबुलेंस की रोशनी मे काले कपड़े मे चार बदमाश नजर आये. एक अपाचे बाइक भी वहां पर था. अपराधियों ने उसका मोबाइल भी ले लिया. साथ ही पत्नी गले के सोने का डेढ़ भर चेन छिन लिया. चेन की कीमत फर्दबयान मे 45 हजार रूपया बतायी गयी है. घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. पुलिस घटना के पर्दाफाश में जुट गयी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांगअखिल भारतिय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष भूपाल भारती ने मां जानकी अस्पताल पहुंच कर जख्मी सुमन चौधरी व पति सोनू से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की बढ़ते अपराध पर गंभीर चिंता व्यक्त की.अपराध पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाये जाये.मौके पर युवा लोजपा नेता शम्भू प्रसाद साहू मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement