मुजफ्फरपुर : नक्सली इलाकों में डाकघर ने अपनी आठ शाखाएं खोल कर लोगों को राहत दी है. इनमें सात शाखाएं खोल दी गयी हैं. अभी एक शाखा खोलनी बाकी है. इसके लिए स्थल चयन कर लिया गया है. दस दिनों के अंदर इस डाकघर को भी खोल दिया जायेगा. पीएमजी अशोक कुमार ने कहा कि इन शाखाअों को डाक सेवाओं को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से खोला गया है. डाकघर शाखा खुलने से नक्सली क्षेत्रों में निवास करनेवाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
डाक विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में खोली गयी शाखा का सबसे ज्यादा फायदा सरकारी योजनाओं के लाभुकों को मिलेगा. ग्रामीण इलाकों में जो शाखाएं खोली गयी हैं, उनमें अभी कामकाज पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है. इसके लिए ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति करने का काम विभाग कर रहा है. इसके अलावा डाक विभाग की ओर से जिले में और भी शाखाएं खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है.