28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली इलाकों में डाकघर ने खोलीं आठ शाखाएं

मुजफ्फरपुर : नक्सली इलाकों में डाकघर ने अपनी आठ शाखाएं खोल कर लोगों को राहत दी है. इनमें सात शाखाएं खोल दी गयी हैं. अभी एक शाखा खोलनी बाकी है. इसके लिए स्थल चयन कर लिया गया है. दस दिनों के अंदर इस डाकघर को भी खोल दिया जायेगा. पीएमजी अशोक कुमार ने कहा कि […]

मुजफ्फरपुर : नक्सली इलाकों में डाकघर ने अपनी आठ शाखाएं खोल कर लोगों को राहत दी है. इनमें सात शाखाएं खोल दी गयी हैं. अभी एक शाखा खोलनी बाकी है. इसके लिए स्थल चयन कर लिया गया है. दस दिनों के अंदर इस डाकघर को भी खोल दिया जायेगा. पीएमजी अशोक कुमार ने कहा कि इन शाखाअों को डाक सेवाओं को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से खोला गया है. डाकघर शाखा खुलने से नक्सली क्षेत्रों में निवास करनेवाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

डाक विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में खोली गयी शाखा का सबसे ज्यादा फायदा सरकारी योजनाओं के लाभुकों को मिलेगा. ग्रामीण इलाकों में जो शाखाएं खोली गयी हैं, उनमें अभी कामकाज पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है. इसके लिए ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति करने का काम विभाग कर रहा है. इसके अलावा डाक विभाग की ओर से जिले में और भी शाखाएं खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है.

यहां खुलीं शाखाएं : मीनापुर के बेलाही लच्छी व राघोपुर, कटरा के मथुरापुर बुजुर्ग, दादरकोल्हुआ, मोतीपुर के पकड़ी, तुर्की के चकिया, सरैया के दातापुर, सकरा के भरथीपुर में डाकघर की नई शाखाएं खोली गयी हैं.
पोस्टमास्टर जनरल अशोक कुमार ने बताया कि इन इलाकों में बैंक और डाकघर की शाखाएं नहीं थीं. इसके कारण ग्रामीणों को कठिनाई होती थी. ग्रामीणों को किसी कार्य के लिए दो तीन किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा था. इसे देखते हुए प्रस्ताव भेजा गया था. स्वीकृति मिलने के बाद शाखाएं खोल दी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें