मुजफ्फरपुर: ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करते हुए दिघरा निवासी सुबोध कुमार सिंह के बोलेरो (संख्या बीआर06 पीबी 2041) को कंपनीबाग स्थित सदर अस्पताल जाने वाली गोलंबर के समीप तैनात पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस चालक को नगर थाना चलने को कहा और गाड़ी को नगर थाना में लगा दिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे पहले 25 सौ रुपये लगने की बात बतायी. फिर कहा कि आठ सौ रुपये का चालान काटा गया है. सुबोध कुमार सिंह ने आठ सौ रुपये पुलिस कर्मियों को दिया. लेकिन उन्हें पांच सौ की रसीद की दी गयी.
नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हो सकता है कि ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा किया हो. कुछ गाड़ियों को पकड़ कर लाया गया था और उसे फाइन लेने के बाद छोड़ दिया गया. इस प्रकार की गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच की जायेगी.