मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास की सख्ती का असर अब दिखने लगा है. आयुक्त की मीटिंग के चंद घंटे बाद डीएम धर्मेंद्र सिंह ने नगर निगम में पांच फरवरी तक 16 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी है. एसएसपी को बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपलब्ध कराने को कहा गया है. एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी को अतिक्रमण हटाने के दौरान विधि-व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जवाबदेही सौंपी गयी है. नगर आयुक्त को पांच फरवरी तक लगातार अभियान चला शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है.
Advertisement
16 मजिस्ट्रेट शहर के कोने-कोने से हटवायेंगे अतिक्रमण
मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास की सख्ती का असर अब दिखने लगा है. आयुक्त की मीटिंग के चंद घंटे बाद डीएम धर्मेंद्र सिंह ने नगर निगम में पांच फरवरी तक 16 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी है. एसएसपी को बड़ी […]
इन मजिस्ट्रेट की हुई है प्रतिनियुक्ति
नाम व पद प्रतिनियुक्ति की तिथि
पवनेश्वर महतो, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पश्चिमी 09 से 15 जनवरी तक
शीला रानी गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, पूर्वी 09 से 15 जनवरी तक
अजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुशहरी 09-15 जनवरी तक
नरेंद्र प्रसाद सिंह, कनीय अभियंता पथ प्रमंडल-1 09-15 जनवरी तक
ललन कुमार चौधरी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पश्चिमी 16 से 22 जनवरी तक
कविता वर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी पश्चिमी 16 से 22 जनवरी तक
किशुनदेव ठाकुर, प्रखंड सह पदाधिकारी मुशहरी 16 से 22 जनवरी तक
सिद्धेश्वर महतो, कनीय अभियंता पथ प्रमंडल-02 16 से 22 जनवरी तक
विनोद कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा 23 से 29 जनवरी तक
रेणु सिन्हा, महिला प्रसार पदाधिकारी, मुशहरी 23 से 29 जनवरी तक
सुधीर रंजन शर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मुशहरी 23 से 29 जनवरी तक
दिनेश प्र. सिंह, कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग-वन 23 से 29 जनवरी तक
मारुति नंदन मिश्र, बाल संरक्षण पदाधिकारी 30 जनवरी से 05 फरवरी तक
ललित मोहन राम, कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग 30 जनवरी से 05 फरवरी तक
राजीव कुमार रवि, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुशहरी 30 जनवरी से 05 फरवरी तक
संजय कुमार सह प्रसार पदाधिकारी 30 जनवरी से 05 फरवरी तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement