Advertisement
दादर में भीषण आग, 15 झोंपड़ियां खाक, दमकल कर्मियों पर हमला
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के समीप रविवार की रात आग तापने के दौरान उठी चिंगारी से बस्ती में आग लग गयी. धीरे-धीरे आग पूरी बस्ती में फैल गयी. लोग किसी तरह से जान बचाकर अपने-अपने घरों से निकल कर सड़क पर पहुंचे. इस बीच एक-एक करके चार सिलिंडर फट गये. इससे […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के समीप रविवार की रात आग तापने के दौरान उठी चिंगारी से बस्ती में आग लग गयी. धीरे-धीरे आग पूरी बस्ती में फैल गयी. लोग किसी तरह से जान बचाकर अपने-अपने घरों से निकल कर सड़क पर पहुंचे. इस बीच एक-एक करके चार सिलिंडर फट गये.
इससे लोगों में अफरा- तफरी मच गयी. आग की सूचना पर आस-पास के मुहल्ले से काफी संख्या में लोग पहुंच गये. सभी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल साबित हुए. सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना
मिलने के एक घंटे बाद पहुंची फायर
ब्रिगेड की टीम ने करीब चार दमकल ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग से करीब 30 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग में कई बकरियां भी जल गयी .
भीड़ ने खदेड़ा, दमकल चालक जख्मी
आग की खबर पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पर भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इससे दमकल का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, एक गाड़ी को चालक डर से पुलिस लाइन की तरफ लेकर भाग निकला. कुछ देर बाद अहियापुर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया, तब जाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने अपना काम शुरू किया.इधर, कई की रात सड़क पर ही बीती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement