28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाये, तो किया क्षतिग्रस्त

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम को तोड़ कर कैश चोरी का प्रयास किया. विफल होने पर बदमाशों ने एटीएम के अंदर बाहर जमकर तोड़फोड़ कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर बैंक मैनेजर ने रविवार को सदर थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें अज्ञात बदमाश को आरोपित […]

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम को तोड़ कर कैश चोरी का प्रयास किया. विफल होने पर बदमाशों ने एटीएम के अंदर बाहर जमकर तोड़फोड़ कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर बैंक मैनेजर ने रविवार को सदर थाने में लिखित शिकायत दी है.
इसमें अज्ञात बदमाश को आरोपित किया है. पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. बैंक मैनेजर ने पुलिस को दिये शिकायत में बताया है कि एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. एटीएम के अंदर व बाहर लगे शीशे तोड़ दिया है.
वहीं सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इसके पूर्व भी जिले के कई एटीएम में चोरी का प्रयास किया जा चुका है.
एटीएम काटने आये चोरों को पुलिस ने खदेड़ा
मिठनपुरा थाना क्षेत्र क्लब रोड में रविवार की रात एटीएम को निशाना बनाने पहुंचे चोरों को पुलिस ने खदेड़ दिया. मौके से गैस सिलिंडर, कटर, कैंची व अन्य औजार को बरामद किया है. बताया जाता है कि आधा दर्जन की संख्या में बदमाश मिठनपुरा चौक स्थित एक एटीएम को निशाना बनाने पहुंचे थे.
इस बीच थाने की गश्ती पुलिस पहुंच गयी. पुलिस आता देख सभी मौके पर ही औजार छोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन कोहरे का फायदा उठा कर सभी फरार हो गये. थानेदार विजय प्रसाद रायने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान एटीएम को निशाना बनाने पहुंचे चोरों को पुलिस ने खदेड़ दिया है. उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
शातिर विपिन को रिमांड पर लेगी पुलिस : मुजफ्फरपुर. जेल में बंद शातिर विपिन कुमार को ब्रह्मपुरा पुलिस आकाश हत्याकांड में रिमांड पर लेगी. उससे पूछताछ में हत्याकांड से
पर्दा उठेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें