22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में टीकाकरण में गड़बड़ी, लगायी फटकार

मुजफ्फरपुर : पीएचसी में लक्ष्य से 30 प्रतिशत कम बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया है. सबसे खराब परफॉर्मेंस औराई व कटरा पीएचसी का है. जिले के आठ पीएचसी में टीकाकरण के प्रति अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी. उक्त सभी पीएचसी में बीसीजी का टीकाकरण में गड़बड़ियां सामने आयी. 8 जनवरी से शुरू होने वाला विशेष […]

मुजफ्फरपुर : पीएचसी में लक्ष्य से 30 प्रतिशत कम बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया है. सबसे खराब परफॉर्मेंस औराई व कटरा पीएचसी का है. जिले के आठ पीएचसी में टीकाकरण के प्रति अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी. उक्त सभी पीएचसी में बीसीजी का टीकाकरण में गड़बड़ियां सामने आयी. 8 जनवरी से शुरू होने वाला विशेष इंद्रधनुष अभियान की समीक्षा को लेकर शनिवार को राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिन्हा ने बैठक की. उन्होंने आठों पीएचसी के अधिकारियों को फटकार लगा लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. राज्य टीकाकरण अधिकारी ने सभी पीएचसी प्रभारियों काे कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

समीक्षा में पाया कि औराई व कटरा पीएचसी में मिजिल्स का टीका तो बच्चों को दी गयी, लेकिन बीसीजी का टीका देने से लापरवाही बरती गयी. इससे 30 प्रतिशत से अधिक बच्चे वंचित रह गये. मीनापुर, कुढनी, सरैया, मोतीपुर, मुरौल व पारू पीएचसी में टीकाकरण लक्ष्य से काफी कम है. राज्य टीकाकरण अधिकारी ने पाया कि इन पीएचसी में डियू लिस्ट व सर्वे कराया ही नहीं. वहीं, आइएमआइ के लिए सर्वे का मिलान नहीं कराया गया. एक भी पीएचसी में सुपरवाइजर का मूमेंट नहीं हुआ.

ऐसे में जो भी बच्चों को टीकाकरण की सूची बताया गया है उसपर भी संदेश जताया गया. इसकी भी जांच करायी जाएगी. डॉ. सिन्हा ने नियमित टीकाकरण और इंद्रधनुष अभियान की रिपोर्टिंग सरकारी पोर्टल पर डालने का निर्देश दिया. वहीं, पीएचसी को अपने स्तर से सर्वे कराने का निर्देश दिया. बैठक में टीसीवी डॉ. विभीषण झा, सीएस डॉ. ललिता सिंह, एसीएमओ डॉ. सुधा श्रीवास्तव, डीआइओ डॉ. आरपी श्वेतांकी, डॉ. नलीनी ओझा, बीपी वर्मा, राजेश कुमार, अजय कुमार, डॉ. हसीब असगर, स्मिता सिंह समेत सभी पीएचसी प्रभारी मौजूद रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें