पति का शव रेल ट्रैक से बरामद, शव का पोस्टमार्टम नहीं होने से उलझी पुलिस
Advertisement
मोतीपुर में दंपती की हत्या , शव गायब!
पति का शव रेल ट्रैक से बरामद, शव का पोस्टमार्टम नहीं होने से उलझी पुलिस मोतीपुर : थाना क्षेत्र के बखरा में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. उसके पति का शव भी गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला. नितेश का शव जहां मिला, उसकी दूरी थाने से महज 400 […]
मोतीपुर : थाना क्षेत्र के बखरा में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. उसके पति का शव भी गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला. नितेश का शव जहां मिला, उसकी दूरी थाने से महज 400 मीटर है. 12 घंटे के अंदर दो हत्याओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. हालांकि पुलिस किसी भी शव को बरामद नहीं कर सकी.
बबीता देवी की हत्या के मामले में उसकी मां सुमित्रा देवी ने ससुर नवल राय और उनकी पत्नी सहित अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मोतीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि हत्या के बाद शव को जला दिया गया है. दूसरी तरफ, नितेश के शव को उसके परिजन अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मौके से गायब कर दिया है. दोनों की मौत के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हैं.
जुलाई 2016 में बबीता की शादी नितेश कुमार से हुई थी. बबीता की मां ने आरोप लगाया है कि बबीता और नितेश पर नवल राय और उनकी पत्नी दहेज लाने का दबाव बनाते थे. मायके से दहेज नहीं लाने पर ससुराल के लोगों ने हत्या कर दी. गांव में कुछ लोगों का कहना है कि नितेश की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. जबकि उसका दोनों ट्रैक के बीच में मिला है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव पर खरोंच भी नहीं था. मफलर से कान ढका था. शरीर पर शॉल था.
बुधवार की रात नितेश के घर से आ रही थी चीख पुकार : ग्रामीण बताते हैं कि बुधवार की शाम नितेश के घर से चीख पुकार की आवाज आ रही थी. इसके बाद दक्षिण नहर के बांध पर परिजनों को लोगों ने कुछ जलाते हुए देखा था. ग्रामीण बताते हैं कि अक्सर उस घर में लड़ाई झगड़ा होता था. नितेश अपने परिजनों से मारपीट भी करता था.
छह माह पूर्व नितेश की बहन की हुई थी संदिग्ध मौत : छह माह पूर्व नितेश की एक बहन की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. वह मोतीपुर बाजार स्थित एक कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर चलाने का प्रशिक्षण ले रही थी. अचानक से परिजनों ने उसके कंप्यूटर सीखने पर रोक लगा दी थी. उसके बाद उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी.
थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाने में मृतका बबीता देवी की मां सुमित्रा देवी ने ससुर और सास के खिलाफ दहेज के लिये हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में नितेश के आत्महत्या करने की बात कही गई है.
डबल मर्डर कांड से क्षेत्र में सनसनी
रेल पुलिस की सक्रियता
पर उठ रहे सवाल
रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना स्टेशन मास्टर संजय कुमार को सुबह में आरपीएफ से मिली. उसी समय 55207 अप सवारी गाड़ी गुजरी थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी को दी थी. स्टेशन डायरी भी दर्ज किया गया था. स्टेशन मास्टर ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद स्थानीय एक जनप्रतिनिधि, परिजन और ग्रामीणों के लिखित आग्रह पर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. बिना पोस्टमार्टम शव को सौंपने पर सवाल खड़ा हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement