मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में मंगलवार को एकेडमिक कौंसिल की आपात बैठक हुई. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में छह बीएड कॉलेजों को एक साल के लिए संबद्धता को मंजूरी दी गयी.
हालांकि इसको लेकर सीनेट की बैठक में विवाद की आशंका बनी हुई है. नियमों के तहत संबद्धता कमेटी से मंजूरी के बाद इसे एकेडमिक कौंसिल व बाद में सिंडिकेट में पेश किया जाना था. पर संबद्धता कमेटी से मंजूरी के बाद इसे सीधे 24 अप्रैल को सिंडिकेट में पेश कर दिया गया, जहां उसे मंजूरी भी मिल गयी.
पर जब विवि प्रशासन को गलती का अहसास हुआ, तो आनन-फानन में एकेडमिक कौंसिल की आपात बैठक बुलायी गयी. शुरुआत में कुछ सदस्यों ने इसका विरोध भी किया, पर विवि प्रशासन की ओर से गलती स्वीकार कर लिये जाने के बाद सदस्यों ने इसे मंजूरी दे दी. इस तरह सीनेट में ग्यारह बीएड कॉलेजों के साथ-साथ इन छह कॉलेजों की संबद्धता का प्रस्ताव पेश किया जायेगा. बैठक में दस नये वोकेशनल कोर्स शुरू करने की भी मंजूरी दी गयी. यदि सीनेट भी इसे मंजूरी दे देती है, तो विवि में इनकी पढ़ाई अगले सत्र से शुरू हो सकती है. इसके अलावा बीएचएमएस कोर्स के सिलेबस में बदलाव को भी मंजूरी दे दी गयी. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ नीलिमा सिंह, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला के अलावा विवि के सभी संकायों के डीन, पीजी विभागाध्यक्ष व विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य शामिल थे.
इन वोकेशनल कोर्स शुरू करने की मिली मंजूरी: मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, थ्री इयर डिग्री कोर्स इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमए इन वूमैन स्टडीज, सर्टिफिकेट कोर्स इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट.