मुजफ्फरपुर : दीपक सिनेमा रोड स्थित नूनफर भारत माता मंदिर के समीप जर्जर बिजली पोल एस्बेस्टस के मकान पर गिर गया. इसके बाद मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति हो गयी. लेकिन कवर वायर होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. पोल गिरने के बाद लोगों ने एस्सेल के कंपलेन नंबर पर कई बार फोन किया, तो दो घंटे बाद एस्सेल की टीम पहुंची . टूटे हुए पोल को साइड कर लाइन को चालू कर दिया. मामले में पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि मोहल्ले में गुरुवार को दो पोल लगाये जाएंगे.
तत्काल बिजली चालू कर दी गयी है. मोहल्ले के लोगों की शिकायत थी कि इस जर्जर पोल को बदलने के लिए पूर्व में कई बार कहा गया, लेकिन उन्होंने पोल नहीं बदला. संयोग था कि कवर वायर होने के कारण बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. एस्सेल को पहले सभी गली मोहल्ले में जर्जर लोहे को पोल को अविलंब दुरुस्त करने की जरूरत है.