मुजफ्फरपुर : इमलीचट्टी चौक शहर के प्रमुख चौराहों में से एक है. यहां से चंद कदम की दूरी पर चिकित्सकों की मंडी जूरन छपरा है. कुछ ही दूरी पर सरकारी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन है. भगवानपुर व गोबरसही जाने का मुख्य रास्ता है. इस कारण यह चौराहा सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक है. इस चौराहे पर जाम का एकमात्र कारण ऑटो चालकों की अवैध पार्किंग है. चालक चौराहे के चारों ओर ऑटो रोक यात्री को चढ़ाते-उतारते हैं. इससे वहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है.
Advertisement
इमलीचट्टी चौक पर अवैध पार्किंग से जाम
मुजफ्फरपुर : इमलीचट्टी चौक शहर के प्रमुख चौराहों में से एक है. यहां से चंद कदम की दूरी पर चिकित्सकों की मंडी जूरन छपरा है. कुछ ही दूरी पर सरकारी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन है. भगवानपुर व गोबरसही जाने का मुख्य रास्ता है. इस कारण यह चौराहा सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक है. […]
इमलीचट्टी से माड़ीपुर पुल पर जानेवाले वाहनों को काफी अधिक परेशानी होती है. ऑटो चालक पुल की ओर जानेवाली आधी सड़क पर ऑटो लगाये रहते हैं. वहीं माड़ीपुर पुल की ओर से आनेवाले ऑटो भी चौराहे पर गाड़ी रोक यात्री को चढ़ाते-उतारते हैं. यही स्थिति जूरन छपरा व महेश बाबू चौक जानेवाले रास्ते का है.
ऑटो चालकों की इतनी मनमानी है कि ये चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की बात नहीं सुनते. जब प्रशासन की ओर यहां किसी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होती है, तो वे भी ऑटो चालकों पर कार्रवाई नहीं करते. इसके बजाय बाइक सवार के कागजात व हेलमेट की जांच में व्यस्त रहते हैं. जब यहां भीषण जाम लगता है, तो थोड़ी देर के लिए कार्रवाई होती है. बाद में स्थिति जस की तस बन जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement