सोशल साइट्स पर नये साल के बधाई संदेशों की बौछार
सुबह घंटों ठप रहे मोबाइल फोन
मुजफ्फरपुर : नये साल की अगवानी के जश्न को मोबाइल नेटवर्क ने झटका दे दिया. आधी रात को जैसे ही नये साल का आगाज हुआ, करीब घंटा भर के लिए नेट पूरी तरह जाम हो गया. लगभग सभी कंपनियों का यही हाल था. इसके चलते तमाम लोगों को निराशा हाथ लगी, जो सबसे पहले मैसेज भेज कर बधाई देने की तैयारी में है.
ह्वाट्अप मैसेज भेजने में पसीना छूट गया. जब भोर में नींद खुली, तो मोबाइल का नेटवर्क ही जाम था. कई बार प्रयास के बाद मुश्किल से फोन लग रहा था. यह स्थिति सुबह करीब 10 बजे तक रही. सोशल नेटवर्किंग साइट्स व मोबाइल फोन ने जिंदगी को आसान की है, तो मुश्किलें भी बढ़ायी है.
खास मौके पर आमंत्रण से लेकर बधाई संदेश देने तक लोग पूरी तरह इसी के भरोसे रह गये हैं. ऐसे में लोड बढ़ने पर नेटवर्क जाम होता है, तो बेचैनी भी बढ़ जाती है. नये साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है. आधी रात तक कई लोग जगे थे, जिससे अपने करीबियों को पहले विश कर सकें.
सरैयागंज के राजन कुमार ने बताया कि रात के 12 बजे जब ह्वाट्सअप से मैसेज भेजना चाहा, तो नेट काम ही नहीं कर रहा था. कुछ लोगों ने मैसेज किये थे, वह खुल भी नहीं रहे थे. गोला रोड की रहने वाली अंकिता कुमारी का कहना था कि आधी रात तक जाग कर ही गुजार दी, ताकि बाहर रहनेवाले अपने भाई और बहन को पहले बधाई दे सकूं. लेकिन, नेटवर्क ने धोखा दे दिया. बताया कि सुबह फोन करके कई लोगों को विश करना था, लेकिन 10 बजे तक मुश्किल से दो-तीन लोगों से ही बात हो पायी.
फेसबुक-ह्वाट्सएप पर छाये रहे रंग-बिरंगे संदेश : वर्ष 2017 के अंतिम दिन, यानी 31 दिसंबर से ही फेसबुक और ह्वाट्सअप पर रंग-बिरंगे बधाई संदेश छाये रहे. आधी रात के बाद भेजे गये मैसेज सुबह तक पहुंचते रहे.
इस दौरान लोगों ने पर्सनल नंबर के साथ ही ग्रुपों में भी पूरे दिन मैसेज भेज कर विश किया. साेशल साइट्स पर ही लोगों ने बेहतर जीवन और तरक्की की शुभकामनाओं के साथ कुछ नया करने का संकल्प भी लिया है.