Advertisement
16 घंटे बिजली-पानी को तरसी एक लाख की आबादी, परेशान रहे लोग
मुजफ्फरपुर : एस्सेल द्वारा बिजली मेंटेनेंस को लेकर पिछले एक सप्ताह से चंदवारा, मिस्कॉट, नयाटोला, विवि, अघोरिया बाजार, विवि, दामुचक, मझौलिया, जिला स्कूल, मिस्कॉट, मदनानी लेन, पीएनटी, जेल चौक, खादी भंडार, रामबाग, मालीघाट, बीएमपी-6, मारवाड़ी हाईस्कूल, लकड़ीढाई आदि इलाकों में दिनभर बिजली बंद रह रही है. इस कारण आधे शहर में बिजली व पानी संकट […]
मुजफ्फरपुर : एस्सेल द्वारा बिजली मेंटेनेंस को लेकर पिछले एक सप्ताह से चंदवारा, मिस्कॉट, नयाटोला, विवि, अघोरिया बाजार, विवि, दामुचक, मझौलिया, जिला स्कूल, मिस्कॉट, मदनानी लेन, पीएनटी, जेल चौक, खादी भंडार, रामबाग, मालीघाट, बीएमपी-6, मारवाड़ी हाईस्कूल, लकड़ीढाई आदि इलाकों में दिनभर बिजली बंद रह रही है. इस कारण आधे शहर में बिजली व पानी संकट की स्थिति बनी हुई है.
लोग इसके लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिजली बंद करने की बात 10 व 11 बजे से होती है, लेकिन यहां सुबह पांच बजे से ही बिजली बंद हो जा रही है और देर शाम को बिजली आती है. इस कारण लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. सुबह उठने पर पता चलता है बिजली बंद है. शिकायत करने पर पता चलता है बिजली खराब है, जब बिजली बंद होती है तो उसके बाद एस्सेल वाले मेंटेनेंस को लेकर दिनभर बिजली बंद रखते हैं. देर शाम को बिजली आती है.
बिजली बंद होने से घर के मोटर तो नहीं चलते हैं, साथ ही निगम के सप्लाई वाले मोटर भी नहीं चलते हैं. इस कारण पानी के लिए हाहाकार की स्थिति होती है. पानी नहीं रहने के कारण लोगोंं की पूरी दिनचर्या खराब हो जाती है. आखिल एस्सेल वाले कौन सा मेनटेनेंस का काम कर रहे हैं सुबह से देर शाम तक 12 से 15 घंटे बिजली बंद रखते हैं. शुक्रवार को मेनटेनेंस को लेकर चंदवारा व मिस्कॉट की बिजली 11 बजे से बंद होनी थी.
लेकिन चंदवारा फीडर सुबह 5 बजे से ब्रेक डाउन के कारण बंद था. जब चालू हुआ तो 11 बजे मेंटेनेंस को लेकर बंद हो गया. इसके शाम को पांच बजे चालू हुआ फिर ब्रेक डाउन में चला गया और रात के 11 बजे तक बिजली चालू नहीं हो सकी. तो मिस्कॉट फीडर को देर शाम बेला से बिजली आपूर्ति की गयी. वहीं जीरोमाइल फीडर भी सुबह 5 बजे से ब्रेक डाउन के कारण बंद था, 10 बजे मेनटेनेंस के लिए बंद हुआ शाम पांच बजे बिजली चालू हुई.
वहीं विवि फीडर, बैरिया फीडर में 6 घंटे बिजली गुल रही. इस कारण विवि, दामुचक, मझौलिया आदि इलाकों में बिजली गुल रही. नयाटोला में छाता चौक का ट्रांसफॉर्मर रोड से किनारे करने को लेकर दिन में पांच घंटे बंद रहा. वहीं राजेंद्रपुरी, स्पीकर चौक का तीन ट्रांसफॉर्मर चार घंटे बंद था.
इस मामले में एस्सेल के सीटीओ विजय अग्रवाल ने कहा कुहासा के कारण फॉल्ट हुआ, जिसे दुरुस्त करने में थोड़ा अधिक समय लगा. मेंटेनेंस करने वाले अभियंताओं को कहा गया कि तय समय में मेनटेनेंस का काम पूरा कर जल्दी से बिजली चालू करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement