Advertisement
बस से साइकिल उतार रहे यात्री को लगा करंट
हथौड़ी : नरकटिया चौक के पास बस पर सवार यात्री पुनरवारा गांव निवासी शीतेश महतो (28) गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीण उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गये. ग्रामीणों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से आ रही बस पर सवार यात्री रीतेश कुमार बस की छत से साइकिल उतार रहा था. इसी बीच हाइटेंशन तार […]
हथौड़ी : नरकटिया चौक के पास बस पर सवार यात्री पुनरवारा गांव निवासी शीतेश महतो (28) गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीण उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गये. ग्रामीणों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से आ रही बस पर सवार यात्री रीतेश कुमार बस की छत से साइकिल उतार रहा था.
इसी बीच हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. करंट लगने के बाद वह बस की छत से नीचे गिर गया. ग्रामीणों ने बताया कि वह शहर से मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. घटना के बाद बस चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. सूचना पर हथौड़ी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बीच सड़क पर खड़ी बस को हटवा कर यातायात बहाल कराया. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार सड़क पर लटके तार की शिकायत की गयी है. लेकिन इसे ठीक नहीं कराया गया है.
बस चालक नियम को ताक पर रखकर यात्रियों को बस की छत पर बैठा लेते हैं. यातायात विभाग व पुलिस भी जानबूझ कर अनजान बनी है. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बीच सड़क पर 11 हजार वोल्ट का तार लटका हुआ. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है . घटना में सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement