Advertisement
14 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
मुजफ्फरपुर : भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट – 2018 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के जरिये एयरफोर्स के फ्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन व टेक्निकल एवं ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में परमानेंट /शॉर्ट सर्विस कमीशन का ग्रांट मिलता है. वायु सेना की ओर से यह आवेदन जनवरी 2019 […]
मुजफ्फरपुर : भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट – 2018 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के जरिये एयरफोर्स के फ्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन व टेक्निकल एवं ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में परमानेंट /शॉर्ट सर्विस कमीशन का ग्रांट मिलता है. वायु सेना की ओर से यह आवेदन जनवरी 2019 के लिए मंगाये गये हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदक 14 जनवरी 2018 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. कोर्स की शुरुआत जनवरी 2019 में की जायेगी.
उम्रसीमा का रखें ध्यान : भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदकों की उम्र एक जनवरी 2019 को 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए. वहीं टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदकों की उम्र एक जनवरी 2019 को 20 से 26 साल होनी चाहिए. यानी उनका जन्म दो जनवरी 1993 से एक जनवरी 1999 के बीच होना चाहिए. इनमें यह दोनों तारीखें शामिल हैं. ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए आवेदकों की उम्र एक जनवरी 2019 को 20 से 26 साल होनी चाहिए. यानी उनका जन्म दो जनवरी 1993 से एक जनवरी 1999 के बीच होना चाहिए.
ऐसी होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार आॅनलाइन आवेदन अंतिम तिथि तक कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को एयरफोर्स सीएटी के लिए बुलाया जायेगा. यह टेस्ट दो घंटे की अवधि का होगा. इस परीक्षा में वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस एवं मिलिट्री एप्टीट्यूड पर मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जायेंगे.
परीक्षा के तुरंत बाद इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट होगा. यह 45 मिनट की अवधि का होगा. दोनों प्रक्रिया को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट के चयन की आगे की प्रक्रिया के लिए एयरफोर्स सेलेक्शन बोर्ड में बुलाया जायेगा. यह सेलेक्शन बोर्ड देहरादून, मैसूर, गांधीनगर और वाराणसी में स्थित है. चयनित उम्मीदवारों को इनमें से किसी एक केंद्र में बुलाया जायेगा.
योग्यता की कर लें जांच : फ्लाइंग ब्रांच के लिए : एयर फोर्स की फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में तीन साल का डिग्री कोर्स होना आवश्यक है. तीन वर्षीय डिग्री में आवेदक के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना भी आवश्यक है.
इसके साथ ही जरूरी है कि आवेदक ने 12वीं में गणित व फिजिक्स एक विषय के रूप में पढ़ा हो. बीइ/बीटेक डिग्री धारी भी आवेदन के योग्य होंगे.
ग्राउंड ड्यूटी के लिए : एडमिनिस्ट्रेशन और लॉजिस्टिक्स के लिए आवेदक के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ तीन वर्षीय डिग्री कोर्स हो या फिर 50 प्रतिशत अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है. अकाउंट्स के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ काॅमर्स स्नातक डिग्री या न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के कॉमर्स में पीजी/ सीए/ आइसीडब्ल्यू होनी जरूरी है. एजुकेशन के लिए आवेदकों के पास किसी भी विषय में 50 फीसदी अंक के साथ पीजी डिग्री होनी चाहिए.
टेक्निकल ब्रांच के लिए : एयरोनॉटिकल इंजीनियर ब्रांच(इलेक्ट्राॅनिक्स) के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को तभी योग्य माना जायेगा, जब उन्होंने कम से कम चार साल की तकनीकी डिग्री हासिल की हो या इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियर्स की एसोसिएट में बरशिप एग्जामिनेशन की सेक्शन ए और बी परीक्षाएं पास की हों.
आवेदक के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना भी जरूरी है. वहीं एयरोनॉटिकल इंजीनियर (मैकेनिकल) के लिए जरूरी है कि आवेदक कम से कम चार साल की डिग्री हासिल किये हों या एसोसिएट में बरशिप ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ए और बी परीक्षाएं पास की हों. न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना भी जरूरी है.
ऐसे करें आवेदन
www.careerairforce.nic.in या फिर https:// afact.cdac.in पर जा कर ऑनलाइन कर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 250 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. परीक्षा देश के 61 शहरों में ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement