17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल के लिए कोडवर्ड से हो रही शराब की आपूर्ति

शराब माफिया ने कारोबार का बदला ट्रेंड फोन पर ग्राहकों से कर रहे सौदा रुपया, अठन्नी- चवन्नी कोर्ड वर्ड से हो रही सप्लाइ कोर्ड वर्ड से ही तय होता है डिलिवरी का स्थान मुजफ्फरपुर : अठन्नी व चवन्नी भले ही बाजार से गायब है़, लेकिन अब इनके नाम का इस्तेमाल शराब कारोबार में कोड वर्ड […]

शराब माफिया ने कारोबार का बदला ट्रेंड

फोन पर ग्राहकों से कर रहे सौदा
रुपया, अठन्नी- चवन्नी कोर्ड वर्ड से हो रही सप्लाइ
कोर्ड वर्ड से ही तय होता है डिलिवरी का स्थान
मुजफ्फरपुर : अठन्नी व चवन्नी भले ही बाजार से गायब है़, लेकिन अब इनके नाम का इस्तेमाल शराब कारोबार में कोड वर्ड के रूप में किया जा रहा है. माफिया ग्राहकों को इसी कोड वर्ड से शराब की डिलिवरी करते हैं. कस्टमर को शराब पहुंचाने के लिए जगह भी कोड वर्ड से ही तय होता है. बाजार में रुपये का नाम क्वार्ट, अठन्नी में प्वाइंट और चवन्नी में नीप का ऑर्डर ले रहे हैं. चयनित जगहों पर बिना रोक-टोक की डिलिवरी भी पहुंच जा रही है. शराब कारोबार के बदले ट्रेंड के साथ माफिया व कारोबारी नये साल में झूमने की तैयारी कर रखी है.
शराब कारोबार के बदले ट्रेंड को भांप कर उत्पाद विभाग व जिला पुलिस ने कारोबारियों के खिलाफ विशेष रणनीति तैयार की है. उत्पाद सूत्रों की मानें तो विभाग ने कोर्ड वर्ड में शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं को चिह्नित कर लिया है. इनकी डिलिवरी प्वाइंट को भी ट्रेस कर लिया गया है. इनके खिलाफ जल्द ही अभियान शुरू किया जायेगा.
चकमा देने को कारोबारी ने बनाया है कोडवर्ड : शहर में कोडवर्ड से शराब का कारोबार करने वाले माफिया पुलिस को चकमा देने के फिराक में है. शराब कारोबार पर पुलिस व उत्पाद विभाग की सख्ती के बाद, माफिया नये- नये ट्रेंड के साथ कारोबार कर रहे है. इसमें सबसे सफल कोडवर्ड के साथ शराब का कारोबार होता दिख रहा है.
शराब मंगाने का भी बदला ट्रेंड : माफिया पहले 300 से 400 कार्टन शराब की खेप हरियाणा, पंजाब, बंगाल और झारखंड से मंगाते थे. हाल के दिनों में उत्पाद विभाग व जिला पुलिस की सख्ती के बाद माफियाओं ने अपना ट्रेंड बदल दिया. अब ट्रक की जगह पर छोटी- छोटी गाड़ियों में चेंबर बना कर 50- 100 कार्टन का खेप मंगा रहे है.
टेट्रा पैक का दिख रहा क्रेज
शराब कारोबारी द्वारा नये साल के जश्न को लेकर मंगाये जा रहे शराब की खेप में हरियाणा के टेट्रा पैका का ज्यादा क्रेज दिख रहा है. पंजाब, झारखंड और बंगाल की शराब से ज्यादा हरियाणा निर्मित शराब की ज्यादा डिमांड है.
शहर में शराब कारोबारियों द्वारा रुपया, अठन्नी व चवन्नी के कोर्ड वर्ड में शराब का कारोबार करने की सूचना मिली है. वैसे कारोबारियों को चिह्नित किया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
दीनबंधु, उत्पाद अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें