27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में सड़क किनारे बेहोश मिला चालक

कुढ़नी : प्रखंड के गबसरा में गुरुवार की शाम पिकअप का चालक बेहोशी की हालत में मिला. लेकिन पिकअप का पता नहीं लग सका है. पुलिस पिकअप लूट की संभावना जता रही है. सूचना मिलने पर कुढ़नी थाने के एएसआइ मनोज पांडे के साथ पिकअप का मालिक गबसरा पहुंचा. चालक को पुलिस ने इलाज के […]

कुढ़नी : प्रखंड के गबसरा में गुरुवार की शाम पिकअप का चालक बेहोशी की हालत में मिला. लेकिन पिकअप का पता नहीं लग सका है. पुलिस पिकअप लूट की संभावना जता रही है. सूचना मिलने पर कुढ़नी थाने के एएसआइ मनोज पांडे के साथ पिकअप का मालिक गबसरा पहुंचा. चालक को पुलिस ने इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया. उसकी पहचान वैशाली के लालगंज थाना के पुझीया निवासी अरविंद कुमार भोला (25) के रूप में हुई है. पिकअप मालिक विदुपुर थाना के दाऊदनगर निवासी रामनाथ राय हैं.

इधर, कुढ़नी थाना पुलिस और तुर्की ओपी पुलिस सीमा विवाद में है. इस कारण इस मामले में अभी तक गाड़ी मालिक प्राथमिकी नहीं दर्ज करा सका है. रामनाथ ने बताया कि चालक पिकअप पर नौ आलमीरा लोड कर बुधवार की शाम हाजीपुर के दिलालपुर चौक से मुजफ्फरपुर चंद्रलोक चौक के लिये चला था. चालक आलमीरा को अनलोड कर रात में रुक गया. गुरुवार की सुबह खाली पिकअप लेकर वापस लौट रहा था. सुबह दस बजे के बाद उसका मोबाइल आॅफ आने लगा. शाम में जानकारी मिली वह बेहोशी की हालत में पड़ा है और गाड़ी गायब है. गाड़ी मालिक ने संदेह जताया कि उनकी गाड़ी को लूट लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें