सकरा : थाना क्षेत्र के एक दर्जन युवक-युवतियो से नर्स ड्रेसर की ट्रेनिंग की डिग्री के उपरांत नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इसको लेकर मुराहरलोचनपुर निवासी मनीष कुमार, पिपरी निवासी सौरभ कुमार, समस्तीपुर जिले के मोतीपुर निवासी रंजू कुमारी, माला कुमारी आदि लोगों ने दुबहा बुनियादी विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक सुरेश कुमार सुमन पर ड्रेसर व नर्स की ट्रेनिंग की डिग्री का प्रमाण पत्र देकर नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई-ढाई लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है.
साथ ही उन पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पीड़ितों ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को पीड़िातों को थाने पर बुलाया गया है. वहां पर बातचीत कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इस संबंध मे पूछने पर शिक्षक सुरेश कुमार सुमन ने बताया कि ठगी नहीं की गयी है. रुपये लिये गये हैं. इस मामले में पंचायत भी हुई है. सभी को रुपये लौटा दिये जायेंगे.