Advertisement
छठे दिन खुला प्रशासनिक भवन का ताला, प्राचार्य ने की बैठक, एमआइटी में तोड़फोड़ से क्षति की हुई वीडियोग्राफी
मुजफ्फरपुर: एमआइटी में हंगामे के बाद छठवें दिन मंगलवार को प्रशासनिक भवन का ताला खुला. मजिस्ट्रेट व शिक्षकों की मौजूदगी में उन सभी जगहों की वीडियोग्राफी करायी गयी, जहां हंगामे के दौरान छात्रों ने तोड़फोड़ की या नुकसान पहुंचाया. करीब दो घंटे तक प्राचार्य कक्ष से लेकर बाहर तक का वीडियो फुटेज तैयार किया गया. […]
मुजफ्फरपुर: एमआइटी में हंगामे के बाद छठवें दिन मंगलवार को प्रशासनिक भवन का ताला खुला. मजिस्ट्रेट व शिक्षकों की मौजूदगी में उन सभी जगहों की वीडियोग्राफी करायी गयी, जहां हंगामे के दौरान छात्रों ने तोड़फोड़ की या नुकसान पहुंचाया. करीब दो घंटे तक प्राचार्य कक्ष से लेकर बाहर तक का वीडियो फुटेज तैयार किया गया. इस दौरान प्राचार्य ने शिक्षकों के साथ माहौल सामान्य करने को लेकर विचार-विमर्श भी किया. प्राचार्य डॉ जेएन झा ने बताया कि उपद्रव के दौरान जो नुकसान हुआ है, उसकी वीडियोग्राफी करायी है. कितने का नुकसान हुआ है, अभी यह फाइनल नहीं हो सका है. पीडब्लूडी के अधिकारी जल्द ही इसकी रिपोर्ट तैयार कर लेंगे.
परिसर में 14 दिसंबर को हुई थी तोड़फोड़
एमआइटी के छात्रों ने 14 दिसंबर को प्राचार्य कक्ष व प्रशासनिक भवन में तोड़फोड़ की थी. एलएस कॉलेज में परीक्षा के दौरान वहां के छात्रों के साथ मारपीट हो गयी. इसके बाद गुस्साये छात्रों ने एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन में तोड़फोड़ की और वहां से लौटकर एमआइटी में भी बवाल कर दिया. घटना के बाद से ही प्रशासनिक भवन में ताला बंद था. मंगलवार को प्राचार्य डॉ जेएन झा के साथ प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट व शिक्षक पहुंचे, तो प्रशासनिक भवन का ताला खोला गया. तोड़फोड़ के कारण जो सामान जिस हाल में थे, उसी हाल में रखे थे. प्राचार्य ने बताया कि जल्द ही एमआइटी का माहौल पूरी तरह शांत हो जायेगा.
पसरा सन्नाटा
हंगामे के बाद प्राचार्य ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हॉस्टल को खाली कराने का निर्णय लिया. हालांकि शुरुआत में प्राचार्य को काफी दिक्कत हुई, क्योंकि छात्रों का विरोध लगातार चला. इस बीच सोमवार तक कॉलेज प्रशासन ने ब्वॉयज व गर्ल्स हॉस्टल को खाली करा दिया. छात्र-छात्राओं के घर जाने के बाद कैंपस में सन्नाटा पसर गया है. हॉस्टल खाली कराने के बाद अब कॉलेज प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में करने में जुट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement