मुजफ्फरपुरः नगर निगम प्रशासन ने अभियान चला कर रविवार को धर्मशाला चौक से कटहीपुल की ओर जाने वाले नाले का उड़ाही कराया. नगर आयुक्त सीता चौधरी की मॉनीटरिंग में नाले की उड़ाही हुई. बताया गया है कि करीब पांच वर्षो के बाद उक्त नालों से सिल्ट निकाला गया है. स्थानीय अंचल निरीक्षक मनोज कुमार की मानें तो लोडर की मदद से चले उड़ाही अभियान में जाम नाले से करीब 24 टेलर सिल्ट निकाला गया है. उड़ाही से पूर्व नाला पर से कुछ दुकानों हटायी गयी. स्थानीय कई दुकानदारों ने दुकानों को हटाने में सहयोग भी किया.
नगर आयुक्त ने बताया कि अब आगे रेलवे ट्रैक की ओर रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति व सहयोग से नाला उड़ाही करायी जायेगी. बता दें कि धर्मशाला चौक-कटहीपुल नाला नगर निगम के लिए मुसीबत बन गया था. नाला जाम होने से जल निकासी बंद था. इस कारण इस्लामपुर रोड व धर्मशाला चौक पर सड़कों पर नाले का गंदा पानी बह रहा था. कटहीपुल रेलवे ट्रैक के नीचे नाला की सफाई होने के बाद ही पूरी तरह समस्या का निदान संभव है. उड़ाही के दौरान सामान्य शाखा प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, कौशल कुमार, सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी मौजूद थे.
फरदो नाला की चौड़ाई 16 फिट घटी
मुजफ्फरपुर. शहर के फरदो नाला की चौड़ाई 22 से घट कर छह फीट की हो गयी है. उड़ाही नहीं होने के कारण यह हाल हुआ है. हाल में नगर निगम प्रशासन की ओर से नाले की उड़ाही शुरू कराया गयी है. इस दौरान दामुचक के पास लीची गाछी के पास फरदो नाला की चौड़ाई देख कर्मचारियों के होश उड़ गये. सिटी मैनेजर राजेश कुमार झा ने बताया, उक्त स्थल पर करीब चार सौ फीट में नाला की चौड़ाई 22 से घट कर छह फिट रह गयी है. नाला के दोनों तरफ सिल्ट भर कर ठोस मिट्टी का रूप ले लिया है. सिटी मैनेजर ने बताया, उड़ाही के दौरान स्पेशल गैंग लगा कर जमे मिट्टी को कटवाया जा रहा है. सिटी मैनेजर के अनुसार 50 फीसदी से ज्यादा नाला को साफ कर लिया गया है.