मुजफ्फरपुरः अहियापुर में रविवार को एक युवक की बरात निकलने की सूचना पर मौके पर पहुंची एक युवती व उसकी मां ने जम कर हंगामा किया. युवती खुद को युवक की पत्नी बता रही थी. दोनों के हंगामा करते देख युवक व उसका पिता मौके से फरार हो गये. बाद में अहियापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, रविवार को अहियापुर निवासी रामबाबू साह के पुत्र अजय साह की शादी औराई मंसायी में होने वाली थी. बरात दरवाजे से निकलने ही वाली थी कि खुदीराम बोस कॉलेज जीरोमाइल के इंटर में पढ़ने वाली गीता (काल्पनिक नाम) व उसकी मां अजय के घर पहुंच गयीं. दोनों मीनापुर थाना के रामपुर हरि की रहने वाली हैं. बरात निकलता देख मां-बेटी मौके पर ही हंगामा करने लगी. इनके हंगामा करता देख अजय व उसके पिता मौके से फरार हो गये. इसके बाद घटना की जानकारी अहियापुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. साथ ही लड़की व उसकी मां से पूरी घटना की जानकारी ली.
पिछले महीने दोनों ने कोर्ट में की शादी : पुलिस की पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसका अजय के साथ गत छह महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. उसने बताया कि अजय ने विगत महीने कोर्ट में उसके साथ शादी भी की है. उसके बाद दोनों एक किराये के मकान में एक साथ रहने लगे थे. लेकिन, कुछ दिनों से वह घर में मां की तबीयत खराब बता कर गांव गया हुआ था. एक दोस्त ने उसकी शादी की जानकारी रविवार की सुबह जानकारी दी. इस सूचना के बाद वह अपनी मां के साथ यहां पहुंची.