Advertisement
गुजरात में भाजपा की जीत पर गुजराती बस्ती में जश्न
मुजफ्फरपुर : गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर शहर के इमलीचट्टी स्थित गुजराती बस्ती जश्न में डूब गया. इनका कहना था कि यह गुजरात की नहीं, पीएम मोदी की जीत है. उनके किये गये कार्यों के कारण ही लोगों ने भाजपा को वोट दिया. सोमवार को परिणाम सामने आने के बाद इस बस्ती […]
मुजफ्फरपुर : गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर शहर के इमलीचट्टी स्थित गुजराती बस्ती जश्न में डूब गया. इनका कहना था कि यह गुजरात की नहीं, पीएम मोदी की जीत है. उनके किये गये कार्यों के कारण ही लोगों ने भाजपा को वोट दिया. सोमवार को परिणाम सामने आने के बाद इस बस्ती के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. फेरी लगाकर या फुटपाथ पर बैठ कर कपड़े बेचनेवाले करीब 200 परिवारों ने भाजपा की जीत पर जश्न मनाया. इस बस्ती के लोगों के विचार हम उन्हीं के शब्दों में रख रहे हैं.
गुजरात की जीत, पूरे देश की जीत : बस्ती के पप्पू गुजराती ने कहा कि मोदी को जीतना ही था. उन्होंने जो काम गुजरात में किया है, उसे वहां की जनता ने याद रखा. लगातार छठी बार जीत ऐसे ही नहीं होती. गुजरात की जीत पूरे देश की जीत है. पीएम ने साबित कर दिया कि उनके जैसा दूसरा नहीं. पूरे गुजरात की जनता इसके लिए बधाई की पात्र है.
गुजरात जैसी जीत अन्य राज्यों में हो
राजेश गुजराती ने कहा कि पूरा इंडिया भाजपामय हो गया है. गुजरात की जीत मामूली बात नहीं है. इससे पूरे देश में मैसेज गया है. मोदी ने यहां जीत दिला कर खुद को मजबूत साबित किया है. गुजरात के लोगों ने मोदी का साथ दिया. हमलोगों को खुशी है कि वहां फिर से भाजपा सत्ता में आयी है. ऐसी ही जीत अन्य राज्यों में भी होनी चाहिए.
पीएम मोदी जैसा दूसरा कोई नहीं : गृहिणी गीता गुजराती इस जीत से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि जीत की बात सुन कर काफी अच्छा लगा. गुजरात में भाजपा को जीतना ही चाहिए था. पीएम मोदी के सामने दूसरा कोई नहीं है. वे जो कहते हैं, सो करते हैं. देश को विकास के रास्ते पर लाने के लिए पीएम ने कई काम किये हैं. हम सभी गुजराती बस्ती के लाेग उनके साथ हैं.
चुनाव परिणाम से मिली खुशी : गुजरात में भाजपा की जीत अच्छी बात है. इससे हमलोगों को काफी खुशी मिली है. यह कहना था यहां के निवासी बिज्जू गुजराती का. उन्होंने कहा कि देश में अब अच्छा काम हो रहा है. मोदी को इसके बदले वोट मिलना ही था. गुजरात के लाेगों ने जो सोचा था, वह कर के दिखा दिया. हमलोग चुनाव परिणाम से काफी खुश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement