मोतीपुर : बरुराज थाना के कथौलिया गांव में गुरुवार की रात पुलिस वर्दी में पहुंचे तीन दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने पीडीएस दुकानदार रामनाथ साह व होटल संचालक प्रमोद साह के घर में डाका डाला. इस दौरान दोनों घरों से एक लाख 85 हजार रुपये नकद सहित दस लाख के आभूषण व कीमती सामान लूट लिये. शराब की तलाशी के नाम पर दरवाजा खुलवाकर अपराधियों ने करीब डेढ़ घंटे तक दोनों घरों में लूटपाट किया. विरोध करने पर घर की महिलाओं सहित अन्य सदस्य को मारपीट कर जख्मी कर दिया. अपराधियों की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लूटपाट के बाद सभी अपराधी फरार हो गये.
ग्रामीणों की सूचना पर बरुराज व साहेबगंज पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में दोनों ने थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि करीब एक बजे रात में पुलिस वर्दी और सादे लिबास में तीन दर्जन से भी ज्यादा अपराधी डीलर रामनाथ साह के दरवाजे पर पहुंचे. बरामदे में उनके कुछ संबंधी सो रहे थे.
सभी ने अपने को उत्पाद विभाग का पदाधिकारी व कर्मी बताते हुए घर में शराब की तलाशी की बात कही. इसके बाद जैसे ही गृहस्वामी ने दरवाजा खोला, अपराधी घर में घुस कर हथियार के बल पर सबको बंधक बना लिया. सभी से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद बक्सा, अलमारी को तोड़ उसमें रखी नगदी, सोने व चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामान लूट लिये. अपराधियों ने बॉक्स पलंग को
बरुराज में शराब
भी खोलकर उसमें रखे समान लूटे. इस दौरान विरोध करने पर डीलर के पुत्र पवन कुमार साह,चंद्रावती देवी, वीणा देवी, अर्चना देवी की पिटाई कर दी. पवन की स्थिति चिंताजनक है. वहीं, चंद्रावती देवी का सिर फट गया है. रामनाथ साह ने बताया कि उनके घर से अपराधियों ने एक लाख 25 हजार नकद व करीब छह लाख के आभूषण सहित आठ लाख रुपये की संपत्ति लूट ली है. रामनाथ साह के घर से निकलने के बाद अपराधियों ने पड़ोसी होटल संचालक प्रमोद साह के घर को निशाना बनाया.
यहां अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को मारपीट कर 61 हजार नकद सहित करीब दो लाख के सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े लूट लिये. विरोध करने पर प्रमोद साह की पत्नी सीता देवी, पुत्री नीतू कुमारी व पिता मंगर साह को मारपीट कर जख्मी कर दिया. शुक्रवार की सुबह इंस्पेक्टर अशोक महतो ने भी मौके पर पहुंच पीड़ित परिवारों को अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
पुलिस की वर्दी में कथौलिया पहुंचे थे
तीन दर्जन हथियारबंद अपराधी
डेढ़ घंटे तक दिया घटना को अंजाम, सूचना पर मौके पहुंची दो थानों की पुलिस
विरोध करने पर आधा दर्जन लोगों को पीटा, एक की हालत गंभीर, दो घरों से 10 लाख की डकैती