डीएम को वार्ड नंबर चार व छह के अधीन आने वाले इलाके जूरन छपरा, मेहंदी हसन चौक आदि जगहों पर कूड़े का ढेर दिखा. मौके पर मौजूद निगम अधिकारी व कर्मियों की फटकार लगायी. इलाके के सफाई इंस्पेक्टर पर कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद नगर आयुक्त रंगनाथ चौधरी ने अंचल इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, वार्ड इंस्पेक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व अजय कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई होगी.
Advertisement
गंदगी पर नपे तीन सफाई इंस्पेक्टर
मुजफ्फरपुर : सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर शहर की सफाई व जलापूर्ति व्यवस्था पर जिला प्रशासन सतर्क है. बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे डीएम धर्मेंद्र सिंह प्रशासनिक जत्था के साथ शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले. साथ में एडीएम सह प्रभारी नगर आयुक्त रंगनाथ चौधरी भी थे. वार्ड नंबर चार […]
मुजफ्फरपुर : सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर शहर की सफाई व जलापूर्ति व्यवस्था पर जिला प्रशासन सतर्क है. बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे डीएम धर्मेंद्र सिंह प्रशासनिक जत्था के साथ शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले. साथ में एडीएम सह प्रभारी नगर आयुक्त रंगनाथ चौधरी भी थे. वार्ड नंबर चार के जूरन छपरा इलाके में रहने वाले लोगों से डीएम डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी ली.
आमलोगों के लिए खोलें पार्क : डीएम ने कंपनीबाग में नगर आयुक्त आवास व एमआरडीए भवन के बगल में बने कंपोस्टिंग पीट का भी जायजा लिया.
इसके बाद सिटी व इंदिरा पार्क का भी निरीक्षण किया. डीएम अपने कार्यकाल में पहली बार सफाई व्यवस्था व सिटी पार्क का निरीक्षण करने निकले थे. सिटी मैनेजर को पार्क की नियमित सफाई नहीं होने व आम लोगों के उपयोग पर पाबंदी लगाने पर कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने पार्क को आमलोगों के लिए खोलने का निर्देश दिया.
सीएम कर सकते हैं निरीक्षण कंपनीबाग में सूखा व गीला कचरा से जैविक खाद बनाया जा रहा है. पहले फेज में 40 पीट बनाये गये थे. यहां करीब एक साल से जैविक खाद बनाया जा रहा है. इसका निरीक्षण सीएम कर सकते हैं. राज्य में मुजफ्फरपुर पहला ऐसा शहर है, जहां डोर-टू-डोर कूड़ा का कलेक्शन कर उससे जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement