मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जिले के एक दर्जन कुख्यात को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह दंडाधिकारी अनुपम कुमार ने जिला बदर किया है.
इसमें मनीष पांडेय (परमजीवर, हथौड़ी), रामश्रेष्ठ भगत,( पितौङिाया, हथौड़ी), बिदेंश्वर सहनी (पितौङिा हथौड़ी), रौशन कुमार (श्रीसियां कांटी), विष्णु (केशरामां, कुढ़नी) चुन्नी महतो उर्फ चुनिया महतो (परसौनी) जहांगीर (साहेबगंज) सुनील सहनी (मोरहर, साहेबगंज) मजरुल हक (रामपुर उगन मोतीपुर) चंदन कुमार गुप्ता (इंदिरा नगर) मो असलम बैंगरी (पियर थाना) खुर्शीद आलमक (परपुरा कांटी) को जिला सीमा से बाहर कर दिया गया है. हत्था ओपी से असलम,मो नवी हसन,राजेश राय और बलराज सहनी को जिला बदर करने का प्रस्ताव जिला में भेजा गया है.
तीन प्रत्याशी पर सरकारी राशि बकाया : भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद सहित तीन प्रत्याशियों पर सरकारी राशि बकाया है. जिला प्रशासन ने इनको बकाये राशि का भुगतान करने को कहा है.अजय कुमार निषाद पर एक लाख 41 हजार 955, एसयूसीआई (सी) उम्मीदवार पर 200 रुपये व देवेंद्र राकेश बज्जिकांचल विकास पार्टी) पर बिजली विभाग का छह हजार बकाया है.