मुजफ्फरपुर: चुनाव कार्य के लिए 28 अप्रैल से वाहन जब्त किया जायेगा. इसके लिए सात टीम बनी है. उन्हें अलग-अलग वाहन पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं स्वेच्छा से वाहन जमा करने वाले मालिक एमआइटी में वाहन जमा करा सकते हैं.
रविवार से वाहन कोषांग के सभी अधिकारी व कर्मचारी एमआइटी जायेंगे. वाहन जमा कराने वाले मालिकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए वाहनों के प्रकार के हिसाब से अलग-अलग काउंटर बने है. वाहन का लॉग बुक जिस काउंटर पर खुलेगा, वहीं ऑन लाइन इंट्री होगी. साथ ही एडवांस का भुगतान भी किया जायेगा. चुनाव बाद उक्त काउंटर पर ही अपना लॉग बुक जमा कर वाहन मालिक शेष बकाया राशि ले सकेंगे. एमआइटी के वाहन कोषांग में टेलीफोन, इंटरनेट की सेवा उपलब्ध हो चुकी है.
पहली बार खुला हेल्पडेस्क काउंटर
पहली बार वाहन कोषांग ने हेल्प डेस्क काउंटर खोला है. यह एमआइटी में सात नंबर काउंटर पर होगा. वहां से वाहन चालक, मतदान कर्मी, पीसीसीपी वाहनों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही किसी तरह की परेशानी होती है तो उसका निदान तत्काल होगा.